बीएसएनएलईयू का 21 वां स्थापना दिवस मनाया, बोले कमल सिंह गोहिल-करनी है बीएसएनएल की रक्षा व हितों की सुरक्षा





बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। बीएसएनएलईयू का 21 वां स्थापना दिवस बीकानेर में ध्ूामधाम से मनाया गया। आज ही के दिन 22 मार्च 2001 को वी.एन.नम्बूदरी ने विशाखापटनम में बीएसएनएईयू की स्थापना की थी। इस अवसर पर जिला कमेटी बीएसएनएलइयूए बीकानेर द्वारा महाप्रबन्धक कार्यालय स्थित यूनियन कार्यालय में बीएसएनएलईयू के प्रदेशाध्यक्ष कमल सिंह गोहिल की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन रखा गया। अपने सम्बोधन में प्रदेशाध्यक्ष कमल सिंह गोहिल ने यूनियन की स्थापना करने का कारण एवं उद्देश्य बताया कि हमें बीएसएनएल की रक्षा करनी है एवं इसके हितो की सुरक्षा करनी है। इस यूनियन की नींव रखकर उसे राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली है जो नि:संदेह अपने सभी कार्यकताओं के बल पर तथा उचित नेतृत्व के कारण मिली है तथा हमें उपलबघ संसाधनों के आधार पर अपने उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करनी है। सरकार के भरोसे न बैठकर अपने कार्यो अपनी सेवा के बल पर उपभोक्ताओं को संतुष्ट रखना है। कर्मचारियों के हितों एवं स्वाभीमान के रक्षा करने के कारण ही बीएसएनएलईयू लगातार चुनाव जीतती रही है। बीएसएनएलईयू जिला सचिव गुलाम हुसैन नेे अपने सम्बोधन में बताया कि वर्ष 2000 में दूरसंचार विभाग से बीएसएनएल बनने के बाद प्रशासन द्वारा जिस तरह से कर्मचारी विरोधी निर्णय लिए जा रहे थे उन कर्मचारी विरोधी निर्णय की रोकथाम के लिए बीएसएनएलईयू की वर्ष 2001 में स्थापना की गयी थी। बीकानेर व्यवसाय क्षेत्र के महाप्रबन्धक एन.राम ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में संचार क्षेत्र में भारी प्रतिस्पर्धा है इसलिए सभी कर्मचारियों को पूर्ण संकल्प शक्ति के साथ उपभोक्ताओं को अपनी सेवायें प्रदान करनी चाहिए तथा बीएसएनएलईयू के सभी कर्मचारियों को बीएसएनएलईयू दिवस की बधाई दी। एसएनईए के जिला सचिव महेश व्यास ने कहा कि शुरु से लेकर अभी तक यूनियन के इतिहास व वर्तमान गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा बताया कि यूनियन के कर्मचारी हित में लिए गये निर्णयों के कारण ही आज बीएसएनएलइयू बीएसएनएल में नम्बर-1 मान्यता प्राप्त यूनियन है। मदन पुरी ने भी विचार रखे। इस अवसर पर बीएसएनएल की दिवंगत कर्मचारी श्रीमती राजकुमारी पाल के परिवार को बीएसएनएल बीकानेर परिवार द्वारा एकत्रित सहयोग राशि 50,000/- उनकी बच्चियों को महाप्रबन्धक एन.राम के हाथों से प्रदान करवायी गयी। समारोह में एसएनईए के परिमण्डल उपाध्यक्ष बृजेश कटारिया, एयूएबी के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन, राकेश पायल, बीएसएनएलईयू के महावीर सिंह, राजेन्द्र बिनावरा, मारुफ  खान, विकास भण्डारी, अजय सिंह, सुनील सिंह, मौ हनीफ, मौ जहीर, पी.एल.शर्मा, देव कुमार तथा अन्य कर्मचारी व अधिकारी भी उपस्थित थे।