वैश्य एकता दिवस धूमधाम से मनाया, मंथन-2021 का आयोजन






बेंगलुरु। इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) द्वारा यहां अशोका पिलर स्थित सन्मान गार्डनिया में वैश्य एकता दिवस के उपलक्ष में मंथन-2001 विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आईवीएफ की स्टेट टीम, बेंगलुरु चैप्टर टीम, महिला तथा यूथ विंग ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर आईवीएफ द्वारा आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यक्रमों व उनके क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। आईवीएफ के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीरामदास जी अग्रवाल के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू हुआ। इस मौके पर सभी का स्वागत आईवीएफ कर्नाटक स्टेट के प्रेसिडेंट बिपिनराम अग्रवाल ने किया। उन्होंने आईवीएफ की सदस्यता बढ़ाने पर मुख्य रुप से जोर दिया। अग्रवाल ने कहा कि फेडरेशन के उद्देश्यों को समझाते हुए हमें वैश्य समाज के घर-घर तक पहुंच बनानी होगी। बिपिनराम अग्रवाल ने आगामी दिनों में बिजनेस मीट व फेमिली मीट सरीखे कार्यक्रम आयोजित करने तथा ऐसे आयोजन करने की सार्थकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बिज़नस मीट के माध्यम से हम समन्वय पूर्वक परस्पर व्यावसायिक सहयोगात्मक कदम बढ़ाएंगे। वही फ़ैमिली मीट के माध्यम से वैश्य समाज के परिवारों की महिलाओं एवं बच्चों को जोड़ा जाएगा। आईवीएफ के नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट सुभाष अग्रवाल ने वैश्य एकता दिवस की बधाई दी। नेशनल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सतीश जैन ने सभी वैश्य परिवारों को संगठित होने पर जोर दिया। इस दौरान जेनेरल सेक्रेटरी संजीव बंसल, वूमेन विंग की प्रेसिडेंट रितु अग्रवाल, रविराम सिंघानिया, एकल संस्था के प्रेसिडेंट विमल सरावगी, बेंगलुरु चैप्टर के अध्यक्ष बाबू भाई मेहता, सेक्रेटरी प्रशांत सिंघी, यूथ विंग के सेक्रेटरी मितेश खंडेलवाल आदि अनेक वक्ताओं ने भी अपने अपने सुझावात्मक विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में आईवीएफ के नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट सुभाष अग्रवाल, नेशनल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सतीश जैन, नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर ओपी पोद्दार, एकल संस्था के प्रेसिडेंट विमल सरावगी, वासवी ट्रेजरार एसएन श्रीनिवासमूर्ति, राजस्थान संघ कर्नाटका के चेयरमैन अशोक चोपड़ा आदि का सम्मान भी किया गया। सभी का धन्यवाद ज्ञापन एवं संचालन नीरज बंसल द्वारा किया गया।