डीआरएम कप 2021 की प्रतियोगिताएं, बैडमिंटन में मेन सिंगिल में वाणिज्य विभाग के Himanshu का प्रथम स्थान








बीकानेर (CK NEWS/CHHOTIKASHI): डीआरएम कप 2021 के चौथे दिन रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बीकानेर में फुटबॉल के सेमीफाइनल और बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले हुए। फुटबॉल में पहला सेमीफाइनल मुकाबला परिचालन विभाग एवं वर्कशॉप के मध्य खेला गया जिसमें वर्कशॉप ने मुकाबला 2-0 से जीता। वर्कशॉप के प्रीतम यादव मैन ऑफ दी मैच रहे। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला यांत्रिक विभाग एवं  विधुत विभाग के मध्य खेला गया जिसमें यांत्रिक विभाग ने मुकाबला 4-1 से जीता। यांत्रिक विभाग के शिवराज मैन ऑफ दी मैच रहे। कल फुटबाल का फाइनल मुकाबला वर्कशॉप एवं यांत्रिक विभाग के मध्य खेला जाएंगा। बैडमिंटन में मेन सिंगिल में वाणिज्य विभाग के हिमासु ने प्रथम स्थान, मेडिकल विभाग के हेमराज ने द्वितीय स्थान एवं परिचालन विभाग के रामलाल चौधरी तीसरे स्थान पे कब्जा किया।  बैडमिंटन महिला सिंगल्स में संकेत एवं दूरसंचार विभाग की निशा ब्यडवाल विजेता एवं परिचालन विभाग की निधी चौहान उप विजेता रही। बैडमिंटन डबल्स में इंजीनियरिंग विभाग के एस सी वर्मा व बालमुकुंद विजेता एवं रामलाल चौधरी व राजेंद्र सुरीला ने उप विजेता के खिताब पर कब्जा किया। डीआरएम कप 2021 में कल से  क्रिकेट एवं वॉलीबॉल के मुकाबले शुरू होंगे।