हुब्बली। जाने माने समाजसेवी, सिध्दारुढ़ मठ ट्रस्ट कमिटी के पूर्व चैयरमेन, आल इंडिया जैन युथ फेडरेशन महावीर लिंब सेंटर के संस्थापक अध्यक्ष, जैन कॉन्फ्रेंस प्रांतीय वरिष्ठ मार्गदर्शक महेन्द्र सिंघी को दक्षिण पश्चिम रेलवे में सातवीं बार जोनल सलाहकार समिति सदस्य (जेडआरयुसीसी) मनोनीत किया गया है। महेंद्र सिंघी पिछले कई वर्षो से दक्षिण पश्चिम रेलवे सलाहकार समिति सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है, महेंद्र सिंघी ने अपने पिछले कार्यकाल में बेंगलूरु से जोधपुर, अजमेर, गांधीधाम, बाड़मेर, बीकानेर, वाराणसी की और चलने वाली रेलों के लिए अपार कोशिश की, जो पूर्ण हुई। साथ ही उन्होंने रेलवे में यात्रियों की सुविधाओं के लिए अनेक महत्वपूर्ण मांगे समय समय पर रखते आ रहे है। इन सभी कार्यो को देखते हुए रेल मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा महेंद्र सिंघी को रेलवे सलाहकार समिति सदस्य मनोनीत किया है। सिंघी ने हुब्बली को रेलवे जोनल मुख्यालय बनाने के लिए दिवंगत नाडोज पाटिल पुटप्पा व पूर्व संसद सदस्य विजय संखेश्वर के साथ कंधे से कंधा मिलकर आंदोलन किया था, जिससे उत्तर कर्नाटक के अनेक नागरिकों को रोजगार मिला, साथ ही हुब्बली रेलवे स्टेशन का नाम श्री सिध्दारुढ़ स्वामीजी के नाम पर हो इसलिए मठ के चैयरमेन के पद रहते हुए पूर्व के रेल मंत्रियों व वर्तमान केंद्रीय रेलवे मंत्री पियूष गोयल, रेल राज्य मंत्री दिवंगत सुरेश अंगडी सहित अनेक मंत्रियो से मुलाक़ात कर हुब्बली रेलवे स्टेशन का नाम श्री सिध्दारुढ़ स्वामीजी रेलवे स्टेशन रखवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कोरोना महामारी के दौरान अनेक प्रवासी अपने-अपने गृह राज्य राजस्थान, बिहार, उतर प्रदेश सहित अनेक राज्य जाने प्रवासियों के लिए श्रमिक एक्सप्रेस करवाने केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, रेल मंत्री पियूष गोयल, रेल राज्य मंत्री दिवंगत सुरेश अंगडी, कर्णाटक सरकार धारवाड़ जिला प्रभारी मंत्री जगदीश शेट्टर, दक्षिण पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अजयकुमार सिंह, मंडल प्रबंधक अरविन्द मालखेड़े सहित अन्य अधिकारियों से संपर्क कर 10 से ज्यादा श्रमिक एक्सप्रेस हुब्बली से चलवाकर प्रवासी बंधुओं को अपने गंतवय तक पहुंचाने में सहयोग किया।
सिंघी दक्षिण पश्चिम रेलवे के तीनो मंडल मुख्यालय बेंगलूरु, मैसूरु, हुब्बली सहित उत्तर कर्नाटक की बेहतर रेलवे सेवाओं के लिए हमेशा अग्रणी रहते है। दक्षिण पश्चिम रेलवे व रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सिंघी को 2 वर्षों की अवधि यानी 1 फरवरी 2021से 31 मार्च 2023 तक के जेडआरयूसीसी सदस्य लिए मनोनीत किया है। इस मनोनयन पर महावीर लिंब सेंटर के चैयरमेन वीरेंदर जैन, कार्यदर्शी गौतम गोलेछा, दक्षिण पश्चिम रेलवे सलाहकार समिति हुब्बली सदस्य प्रकाश कटारिया, जैन कॉन्फ्रेंस धारवाड़ जिला गौरव अध्यक्ष बाबूलाल पारेख, अध्यक्ष मगराज भलगट सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, दपरे महाप्रबंधक अजयकुमार सिंह सहित सभी अधिकारियों का आभार जताया है।