बीकानेर, 28 फरवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। रेलवे जीएम आनंद प्रकाश रविवार को बीकानेर स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण कर जयपुर रवाना हो गए। रेलवे के सीनियर डीसीएम अनिल रैना ने बताया कि उन्होंने स्टेशन की सभी ईकाईयों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर गाडी सं 06054 बीकानेर-मदुरई स्पेशल गाडी का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इससे पूर्व महाप्रबंधक ने प्लेटफॉर्म सं 1 पर स्थित वीआईपी रूम में मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव एवं अधिकारीगणों के साथ कोटगेट फाटक की समस्या के निस्तारण किए जाने वाले उपायों, प्लेटफॉर्म सं 1 व 6 पर लिफ्ट लगाए जाने, माल लदान की कैसे वृद्धि की जा सकती है सहित अनेक विषयों पर चर्चा की।
North Western Railway GM Anand Prakash जीएम आनंद प्रकाश बीकानेर स्टेशन का निरीक्षण कर जयपुर रवाना
• ChhotiKashi Team

