जल संरक्षण के महत्व, उपयोगिता और जागरुकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता





बीकानेर [CK NEWS]। जल संरक्षण सप्ताह के तहत विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. सोनिया शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के माध्यम से आमजन मेें जल संरक्षण के महत्व और उसकी उपयोगिता एवं जागरुकता के लिए विद्यालय द्वारा विद्यालय के बच्चों हेतू पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आकर्षण यह रहा कि प्रतियोगिता का आयोजन संचालन तथा हिस्सेदारी विद्यालय के बच्चों द्वारा ही की गयी एवं अलग-अलग बच्चों द्वारा पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए जल संरक्षण का संदेश चित्रों द्वारा दिया। इसके साथ-साथ बच्चों में प्रतियोगिता की भावना भी देखने को मिली। व.अ. सुभाष जोशी ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन बालक-बालिका ग्रुप में संयुक्त रुप से किया गया। जिसके परिणामों के लिए गठित निर्णायक मंडल में व्याख्याता वंदना खत्री, कीर्ति बंसल एवं सलोनी भारद्वाज ने अपनी भूमिका निभायी जिसके परिणामों मेें विष्णु सोनी प्रथम, भूमिका सतिजा द्वितीय एवं अभिषेक शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। सप्ताह के तहत आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले पोस्टरों की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता का अवलोकन विशेष रुप से रासीसर की प्रधानाचार्य श्रीमती आशा खत्री ने किया।