रेलवे बोर्ड मेंबर एस.एस. गहलोत ने घटनाओं पर रेलवे पर किए गए क्लेम सम्बन्धी मीटिंग ली अधिकारियों की






बीकानेर, 6 फरवरी (CK MEDIA/CHHOTIKASHI)। रेलवे बोर्ड के एडिशन मेंबर मार्केटिंग एंड बिजनेस डॅवलपमेंट एस.एस. गहलोत ने शनिवार को रेलवे पर होने वाली अनपेक्षित घटनाओं पर रेलवे पर किए गए क्लेम सम्बन्धी विषय पर उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के सभी शाखाओं के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने ऐसी घटनाओं को रोकने एवं अवांछित क्लेम भुगतान में कमी करने हेतु उठाए जाने वाले कदम के विषय पर सभी अधिकारियों से चर्चा की। अनावश्यक खर्चे पर नियंत्रण रखते हुए रेलवे के विकास व आर्थिक रूप से मजबूत करने में प्रयत्न करने हेतु प्रयासों से संबंधित विषय पर चर्चा की गई तथा उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे माल-यातायात लदान बढाए जाने के प्रयत्नों में और वृद्धि पर भी विचार विमर्श किया एवं बीकानेर मंडल पर विकास कार्यों की प्रगति का जायजा भी लिया। इस अवसर पर एडीआरएम डी.एल.मीणा समेत मंडल के सभी अधिकारी एवं संबंधि‍त रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे।