बीकानेर, 2 फरवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन सेवा राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष कोडाराम भादू के नेतृत्व में सब रजिस्ट्रार सहकारी समितियों से मिलकर सहकार विभाग द्वारा जारी निर्देश की और ध्यान आकर्षित किया। जिसमें विभाग ने कहा है कि 15 फरवरी 2021 तक सभी ऑडिट आवंटन, निर्वाचन, वार्षिक रिपोर्ट, संशोधन आदि ऑनलाइन जमा करवा दें। निर्धारित तिथि तक यह कार्रवाई नहीं की तो पेनल्टी देनी पड़ेगी। इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना काल के कारण आ रही कठिनाइयों का हवाला देते हुए मांग की कि एक बार ऑफलाइन दस्तावेज स्वीकार कर लिए जाएं। अगले वर्ष से ऑनलाइन जमा करवा दें। इस पर सब रजिस्ट्रार ने बताया कि यह काम उनके क्षेत्राधिकार से बाहर का है। ज्ञापन रजिस्ट्रार जयपुर को भेजकर दिशा निर्देश लेने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में मनीष शर्मा, हसन अली, महावीर जैन सहित अनेक शामिल रहे।
स्कूल संचालकों ने सब रजिस्ट्रार से मिलकर ऑफालाइन रिपोर्ट जमा कराने की मांग की
• ChhotiKashi Team
