सीए फाईनल न्यू कोर्स में मित्तल व ओल्ड कोर्स में बिहानी ने बीकानेर से प्रथम रैंक प्राप्त की







बीकानेर, 02 फरवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। सीए फाईनल नवम्बर-2020 का परीक्षा परिणाम में राजस्थान में बीकानेर परीक्षा केन्द्र का परिणाम बहुत ही शानदार रहा। बीकानेर से फाईनल ओल्ड कोर्स से ललित कुमार बिहानी ने 428 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त करके बीकानेर का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार फाईनल न्यू कोर्स से अक्षिता मित्तल ने 477 अंक प्राप्त करके बीकानेर से प्रथम स्थान, प्रखर कोचर ने 464 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान, निकिता चांडक ने 461 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, समान्ता अग्रवाल ने 453 अंक प्राप्त करके चर्तुथ स्थान व मेहुल सुराणा ने 448 अंक प्राप्त करके पंचम स्थान प्राप्त करके बीकानेर का नाम रोशन किया है। दि इंस्ट्ीट्यूट ऑफ  चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ  इंण्डिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए निर्मल कुमार सारड़ा ने मंगलवार को बताया कि फाईनल न्यू कोर्स के विभिन्न समूहों में विद्यार्थी शामिल हुवे जिसमें प्रथम गु्रप में 38 विद्यार्थी शामिल हुवे जिसमं से 02 विद्यार्थी उर्तीण हुए, द्वितीय ग्रुप में 28 विद्यार्थी शामिल हुवे जिसमें से 11 विद्यार्थी उर्तीण हुए, दोनों गु्रप में 75 विद्यार्थी शामिल हुवे जिसमें से दोनो गु्रप में 12 उर्तीण हुए तथा प्रथम ग्रुप में 1 विद्यार्थी उतीर्ण व द्वितीय ग्रुप में 12 विद्यार्थी उतीर्ण हुए। कुल 141 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 38 विद्यार्थी उतीर्ण हुए। फाईनल ओल्ड कोर्स के विभिन्न समूहों में विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें प्रथम गु्रप में 23 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 05 विद्यार्थी उर्तीण हुए हैं। वहीं द्वितीय ग्रुप में 53 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 18 विद्यार्थी उर्तीण हुए, दोनो गु्रप में 11 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से दोनों गु्रप में 01 उर्तीण हुए तथा द्वितीय ग्रुप में 2 विद्यार्थी उतीर्ण हुए। कुल 87 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 26 विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं। ब्रांच अध्यक्ष निर्मल कुमार सारड़ा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।