'काऊंटर टेररिज्म ऑपरेशन' पर केंद्रित रेगिस्तान में भारत-अमेरिका युद्धाभ्यास शुरु










बीकानेर, 8 फरवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सोमवार से भारत-अमेरिका संयुक्त प्रशिक्षण युद्धाभ्यास की शुरुआत हो गयी। 14 दिवसीय द्विपक्षीय यह युद्धाभ्यास संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत रेगिस्तान इलाके की पृष्ठभूमि में काऊंटर टेररिज्म ऑपरेशन पर केंद्रित रहेगा। डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज फहराये गये और राष्ट्रीय गान 'जन-मन-गन' और 'सटार सपेन्गलड बैनर' दोनों देशों के सैनिकों द्वारा गाए गए। अमेरिका सैनिकों के दस्ते में एक ब्रिगेड मुख्यालय तथा 2 बटालियन, 3 इन्फैंट्री रेजिमेंट, 1-2 स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बैट टीम के 270 सैनिकों का समूह शामिल है। अभ्यास के दौरान सैन्य उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए इष्टतम सामंजस्य और अंतर संचालन को प्राप्त करने के लिए दोनों सैनिक दलों से अनुरोध किया गया। उन्होंने विचारों, अवधारणाओं के नि:शुल्क आदान-प्रदान के महत्व पर बल दिया, सैनिकों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं और एक-दूसरे के परिचालन अनुभवों से सीखने की आवश्यकता के साथ-साथ स्थितिजन्य जागरूकता को बढ़ाया। इस युद्धअभ्यास के दौरान कई एरियल प्लेटफॉर्म जिसमें भारतीय सैना में हाल ही में शामिल हुए नए स्वदेशी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर डब्ल्यूएसआई 'रुद्र' एमआई.17, चिनूक, अमेरिकी सैना के स्ट्राइकर वाहन और भारतीय सेना के बीएमपी-।। मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल का भी उपयोग किया जाएगा। यह युद्ध अभ्यास दोनों देशों को सफल उग्रवाद विरोधी अभियान के संचालन एवं संयुक्त सैन्य कार्यवाही की उनकी क्षमता वृद्धि में सहायक सिद्ध होगा। आतंकवाद रोधी अभियानों के अलावा, मानवीय सहायता और आपदा राहत में अनुभवों का आदान-प्रदान भी अभ्यास का एक हिस्सा होगा।