जयपुर के नचिकेता गुरुकुल में कार्यक्रम : शिक्षा अंधकार से प्रकाश की ओर जाने वाला आंदोलन है : प्रियंका माने






जयपुर। नचिकेता गुरुकुल, मानसरोवर में काउंसलिंग एवं डीएमआईटी रिपोर्ट को लेकर सात दिवसीय  विशेष सत्र का समापन समारोह हुआ। इस दौरान सम्बोधित करते हुवे सुश्री प्रियंका माने ने कहा कि हर व्यक्ति की अपनी एक अलग पहचान होती है। लोग समाज में उसे उसकी पहचान, काबिलियत और उसके हुनर की बदौलत जानते हैं। जिंदगी को मुकाम देने के लिए अक्‍सर देखने में आता है कि युवा सही करियर या पढ़ाई के लिए सही क्षेत्र का चुनाव नहीं कर पाते। इससे उनके अंदर का व्यक्तित्व बाहर नहीं आ पाता। ऐसे में न तो वे अपने करियर और पढ़ाई में सफलता हासिल कर पाते हैं और न ही जिंदगी में संतुष्ट हो पाते हैं। प्रियंका ने कहा कि बिना रूचि शिक्षा फलदायी नहीं है। हमारा गोल स्मार्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मकसद है एक खाली दिमाग को खुले दिमाग में परिवर्तित करना हैं इसलिए अभिव्यक्ति, प्रस्तुति, संचार कौशल का अधिक महत्व है। प्रियंका बोलीं, नेतृत्वकर्ता का भाव ही उद्यमशीलता की भावना को विकसित करता है।  सुश्री प्रियंका माने ने कहा कि डीएमआईटी से दिमागी सोच का विश्लेषण सही करके हम शिक्षण शैलियों को पहचान सकते है। ये हमारी अध्ययन प्रक्रिया को अधिक फलदायी, रुचिकर व मनपसंद बनाता है। डीएमआईटी एक साइयंटिफ़िक तरीक़ा है जिसके माध्यम से हम सभी व्यक्तियो की क्षमता, बलस्थान और ख़ामियाँ जानकर उसके केरियर और जीवन को दिशा देने व कौशल के मुताबिक उड़ान भरने में सहायक का कार्य कर सकते है। मेमोरी को एक्टिव करने के लिए अनेक विधाओं को शेषन में बताया गया। नचिकेता गुरुकुल के संयोजक एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक ने बताया कि आर्थिक अभाव में शिक्षा न पाने वाले होनहार विद्यार्थियों को नचिकेता गुरुकुल अगले 3 साल में 200 विधार्थियो की एकेडमी बनाएगा। अभी 28 विद्यार्थी राजस्थान के विभिन्न जिलों से चयन किया गया है। संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्रकुमार हर्ष ने इस 7 दिवसीय सत्र को ऐतिहासिक बताते हुवे हेल्प इंडिया संस्थान ने सभी प्रतिभाओं की निशुल्क डीएमआईटी एवं रिपोर्ट दी। संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारणी में चेयरपर्सन डीएमआईटी डॉ प्रियंका माने ने प्रत्येक विद्यार्थी की 90-90 मिनट काउंसलिंग की एवं संस्थान को रिपोर्ट पेश की। संस्थान के सचिव देवेंद्र कुमार ने बताया कि बालिका शिक्षा के लिए संस्थान अतिशीघ्र निर्णय ले रहा है। इसमें प्रदेश प्रतिभाओं को चयन करके उनके रहने खाने व पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में ट्रेनिंग विंग की संयोजिका रश्मि सिंह ने काउंसलिंग एवम डीएमआईटी के महत्व को बताया। हेल्प इंडिया के सचिव श्यामसिंह शेखावत ने नचिकेता गुरुकुल के सभी विद्यार्थियों की प्रीवेंटिव हेल्थ कंसल्टेंट के डिजिटल कोर्स को निःशुल्क करवाने की घोषणा की।