यात्री सेवा समिति, रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड-भारत सरकार) के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न व सदस्य टीम के साथ अल्प अवधि में किए गए सराहनीय कार्यों की अंतरिम त्रैमासिक रिपोर्ट (पत्रिका) का लोकार्पण बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने किया




बीकानेर, 4 फरवरी [CK MEDIA/CHHOTIKASHI]। यात्री सेवा समिति रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) भारत सरकार के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न की अध्यक्षता में गठित समिति ने 16 राज्यों के लगभग 200 रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया जबकि चुनाव एवं वैश्विक महामारी कोरोना के कारण मिली अल्प अवधि 10 महीनों में ही धार्मिक एवं ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों की रेल यात्रा संबंधी समस्याओं को स्थानीय लोगों एवं विभिन्न संगठनों से विचार-विमर्श कर निराकरण हेतु रेल अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस समिति की अंतिम रिपोर्ट (पुस्तिका) का प्रकाशन किया गया है जिसका लोकार्पण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने किया। समिति के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने गुरुवार को बताया कि समिति ने रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ लगभग 25 एक्सप्रेस/राजधानी आदि ट्रेनों की पैंट्री कार एवं कई रेलवे स्टेशनों के बेस किचन का भी निरीक्षण कर सुधार हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। भारतीय रेल देश की जीवन रेखा है, जिसके दायित्वों के निर्वाहन हेतु भारत सरकार ने इस समिति का गठन दो वर्षों के लिए किया है। त्रैमासिक रिपोर्ट (पत्रिका) की प्रति भारत सरकार के अलावा क्षेत्रीय रेल प्रबंधकों एवं मंडल रेल प्रबंधकों को अमल करने हेतु भेजती है। समिति ने भारतीय रेल में कैटरिंग, कैन्टीन, बुक स्टॉल, वेंडर्स, हॉकर्स, संरक्षा एवं सुरक्षा, साउंड मोडिफिकेशन आदि में सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों के समन्वय से महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। रत्न ने बताया कि समिति ने पूरे देश में कोरोना महामारी के समय रेलवे कर्मचारियों के सहयोग से जरुरतमंदों की आवश्यक मदद की और होने वाली मासिक बैठक को वीडियो कांफ्रेंस द्वारा संवाद जारी रखा। समिति ने एक माह का मानदेय प्रधानमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से दान भी किया। उन्होंने विश्वास जताया कि समिति द्वारा किए गए कार्य भारतीय रेलवे को विश्वस्तरीय, सुख-सुविधा सम्पन्न बनाने में अत्यन्त लाभप्रद साबित होंगे। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व व रेलमंत्री पीयूष गोयल का कार्यकाल, गृहमंत्री अमित शाह का कोरोना महामारी में संयुक्त प्रयास सराहनीय रहा है और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा द्वारा जन-जन तक भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आपदा के समय लोगों की सहयोग और सेवा की। चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न के नेतृत्व में अल्पकाल में यात्री सेवा समिति का कार्य अत्यंत ही सराहनीय, ऐतिहासिक रहा जिसकी प्रशंसा भारतीय रेल, देश के जनमानस एवं रेलवे बोर्ड में हो रही है। साथ ही इस दौरान देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर नो बिल-नो पेमेंट् स्टीकर का लगना पूर्ण रुप से निश्चित किया, जिसमें रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी रेलवे के नीति निर्धारण में यह निर्धारित किया। जिससे अपराधों में कमी आएगी। खान-पान पर आरओ व पेंट्री कार में भी पीने के पानी का ब्राण्डेड जार निश्चित किया। चेयरमैन रत्न ने बताया कि भारतीय रेलवे में नियमानुसार साहित्य बिके, अश्लील साहित्य कतई न बिके इसके लिए भी निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत मिशन' का असर रेलवे में दिखता है, सफाईकर्मीयों को निर्धारित वेतन मिले, यूनीफॉर्म मिले इसकी भी समिति ने गंभीर चिंता की। स्टेशनों पर भी पीने का पानी की रिपोर्ट मासिक निश्चित की। समिति कार्यकाल में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए जिससे पीएम नरेंद्र मोदी, रेलमंत्री गोयल के कार्यकाल में भारतीय रेल में ऐतिहासिक परिवर्तन हो रहे हैं जिससे भारतीय रेल प्रतिदिन नई ऊंचाईयों को छू रही है। विश्वस्तरीय कोचेज द्वारा जनमानस में भी इसका अच्छा संदेश गया है। जिसका उदाहरण समिति का स्टेशनों पर आगमन साक्षात्कार रुप से दिखा जो अत्यंत सराहनीय रहा। रत्न ने यह भी बताया कि कोरोना महामारी में भारतीय रेल अधिकारी व कर्मचारियों का अत्यंत महत्वूर्ण सराहनीय कार्य रहा है जिससे कोरोना आपदा के समय खाद्य सामग्री, मेडिकल उपकरण, कोयला और डीजल-पेट्रोल, तेल सातों दिन 24 घण्टे रेलवे कर्मचारियों ने जो कार्य किया है उसकी भी अत्यंत सराहना रत्न ने की।