बीकानेर, 14 फरवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। उत्तराखण्ड के हरिद्वार महाकुंभ मेले में राजस्थान के बीकानेर से पहली बार खालसा महाकुंभ मेला लगेगा। यह जानकारी रविवार को देते हुए गंगाशहर के रामझरोखा, कैलाश धाम के महंत श्री श्री 108 अखिल भारतीय महामण्डलेश्वर सरजूदास जी. महात्यागी ने पत्रकारों को दी। इस मौके पर उन्होंने एक पोस्टर का विमोचन भी किया। उन्होंने बताया कि महात्यागी नगर सियाराम बाबा रामझरोखा कैलाश धाम, खालसा कनखल बैरागी कैम्प हरिद्वार में 1 से 27 अप्रेल तक श्रीराम राम कीर्तन महायज्ञ का आयोजन भी होगा। साथ ही बीकानेर क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालूओं के रहने-खाने की व्यवस्था भी बिल्कुल नि:शुल्क यहां की गयी है। उन्होंने आह्वान किया कि पुण्य स्थल हरिद्वार की पुण्यमयी मां गंगा के तट पर समायोजित होने जा रहे महाकुंभ में वनुज एवं मनुजों का अद्वितीय संगम 1 से 27 अप्रेल तक होगा। इस पावन पुण्यकाल में सम्पूर्ण तीर्थ एवं तीर्थ स्वरुप संत समाज के दर्शन श्रवण का सुअवसर भी मिलेगा। यहां स्नान दान कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
हरिद्वार महाकुंभ में बीकानेर क्षेत्र से पहली बार लगेगा खालसा महाकुंभ मेला ! , सरजूदास जी. महात्यागी ने दी जानकारी