सफलता उन्हीं को मिलती है जो अपने कर्तव्य पथ पर अटल रहते हैं : एमएफए डॉ पवनकुमार














न्यायिक, प्रशासनिक, राजनीतिक व पत्रकारों सहित देशव्यापी हेल्प इंडियंस ने लिया भाग

तीन चरणों में सम्पन्न हुआ मेटा स्किल व न्यूरो साइंस प्रशिक्षण व अचीवर सम्मान 

जयपुर। हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान का राष्ट्रव्यापी तीन दिवसीय कार्यशाला का तीसरा व समापन समारोह यहां के हैवा हेवन रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ। 
कार्यक्रम के प्रथम दिन संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक ने संस्थान के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि जिस क्षण आप अपने जीवन में हर चीज की जिम्मेदारी लेते हैं उस क्षण से आप अपने जीवन में सब कुछ बदल देते हैं। उन्होंने कहा कि सफलता उन्हीं को मिलती है जो अपने कर्तव्य पथ पर अटल रहते हैं। इस दौरान संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगदीश पारीक ने कहा कि संस्कारों का वास्तविक प्रयोगशाला परिवार होता है। डिजिटल एज्युकेशन एवं न्यूरो ट्रेनिंग हर भारतीय तक आसानी व सहजता से पहुंचाने का कार्य हेल्प इंडिया कर रहा है। 
कार्यक्रम में न्यायमूर्ति कैलाशचन्द्र शर्मा, नचिकेता गुरुकुल के कोषाध्यक्ष केसी परवाल को साहित्य के लिए, पत्रकारिता के लिए राजस्थान पत्रिका के शैलेन्द्र शर्मा, समाचार जगत के तरुण रावल, कृषि के लिए मोहन सिंह नाल, समाजसेवा के लिए सुरेन्द्र भट्टड़, आईएएस मोहनलाल यादव को प्रसाशनिक के लिए मानव मित्र सम्मान 2020 दिया गया। कार्यक्रम के अतिथि, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मानवता की सेवा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार से की जानी चाहिए। एक शिक्षित व्यक्ति समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में भागीदार होता है। रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा कि संस्थान का डिजिटल मदद का कार्यक्रम अभिनव है। ये परम्परा सनातन काल से चल रही थी। शिक्षा में संस्कारोदय जैसा प्रकल्प अति आवश्यक है। पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने संस्थान के द्वारा लोकडावन के समय किये कार्यो का सराहा। आईएएस मनोज शर्मा ने न्यरोसाइंस ट्रेनिंग को अद्धभुत आयोजन बताते हुवे कहा कि इसे अपने विचारों की प्रकृति चुननें, संशोधित करने और नियंत्रित करने के साधन दिए गए हैं, इसके द्वारा व्यक्ति को अपने चरित्र के निर्माण का अधिकार दिया गया हैं, जोकि इच्छानुसार ढाला जा सकता हैं।
न्यायमूर्ति कैलाश चंद्र शर्मा ने कहा कि उचित दृष्टिकोण, उपयुक्त मन:स्थिति और सकारात्मक सोच के साथ सही दिशा में कार्य करने वाले व्यक्ति अपने जीवन में सफलता के नये आयाम स्थापित करते हैं। कॉंग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने कहा कि सफलता पाने के लिए स्वस्थ शरीर का होना बहुत ज़रूरी है। ज़िन्दगी में अगर आप कितना पैसा भी कमा ले पर आपने अपने स्वस्थ पर ध्यान नहीं दिया तो सफलता के कोई मायने नहीं रह जायेगे। राष्ट्रीय सचिव श्यामसिंह शेखावत ने गुलाबी नगरी में सभी का स्वागत करते हुवे ट्रेनिंग का उद्देश्य बताया। हेल्प विंग के बारे में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलबीर शर्मा एवं शंकर पारीक, रोजगार विंग के बारे में संगठन मंत्री विष्णु राठी एवं डीएमआईटी विंग के बारे में  विंगचैयरपर्सन सुश्री प्रियंका माने ने सभा को सम्बोन्धन दिया। संस्थान के राजस्थान अध्यक्ष श्रीधर पारीक एवं महामंत्री मनोज चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया।
प्रथम दिन अतिथियों ने संस्थान के द्वारा आयोजित होने वाला घूमर पोस्टर विमोचन किया एवं हेमा सिंह एवं सोनल की रंगारंग प्रस्तुति को सराहा। आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूनम खंगारोत, नरेंद्र कुमार हर्ष आदि ने डिजिटी प्रमाण पत्र वितरण किये। विभिन्न सत्रों में सम्पन्न हुये इस कार्यक्रम में मसूदा विधायक राकेश पारीक ने संस्थान के कार्यो को गतिविधियों को उल्लेखनीय बताया, साथ ही निरोगी काया पहला सुख सरकार के अभियान के बारे में बताया। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई बोले, मस्तिष्क में कल्पना शक्ति दी गई हैं, जिसके द्वारा आशाओं और उद्देश्यों को साकार करने के तरीके सुझाएँ जाते हैं। इसमें इच्छा और उत्साह की प्रेरक क्षमता दी गई हैं, जिसके द्वारा योजनाओं और उद्देश्यों के अनुरूप कर्म किया जा सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एचसी गनेशिया ने भी विचार रखे। आईएएस मनोज शर्मा एवं पद्मश्री गुलाबो सपेरा को संस्था का सरंक्षक नियुक्त करने के पत्र प्रदान किया एवं प्रीति दिग्गीवाल के मध्य रोजगार एवं कला के सरंक्षक का अनुबंध प्रोडक्ट को पेश किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डॉ ज्योति जोशी ने संस्थान के जुड़े व्यक्तियों का परिचय दिया। सीए गौरव गुप्ता एवं सीए अंकित जालानी ने विशिष्ट अतिथि के रुप मे संस्थान के आर्थिक अंकेक्षण को पेश किया।
पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने अपनी टीम सहित कालबेलिया नृत्य पेश किया एवं घुमन्तु जाति के इतिहास एवं राजस्थानी संस्कृति के बारे में बताया। तीसरे दिन आईएएस मोहन लाल यादव  ने संस्थान के प्रीवेंटिव हेल्थ के साथ अन्य प्रकल्पों की प्रसंशा करते हुए डिजिटि प्रमाण पत्र वितरण किये। अंतराष्ट्रीय विंग चैयरमेन डॉ सतनाम दाउचकर ने ज़ूम मीटिंग के मार्फत शिक्षा एवं रोजगार को लेकर हेल्प इंडिया के साथ अंतराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया। मेघा गगन शर्मा ने न्यरोबिक्स का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डॉ संजीव बंसल ने संस्थान के कार्यो की सराहना करते हुवे कहा कि दक्षिण भारतीय संस्कृति एवं चेतना को आगे बढ़ाया जाए। डॉ जगदीश पारीक ने अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्यों ने अपने प्रदेश के सांस्थानिक कार्यो की रिपोर्ट को पेश किए। राष्ट्रीय महामंत्री एमएफए पवनकुमार पारीक ने बताया कि कार्यक्रम के तीन चरणों में 1100 हेल्प इंडियंस सदस्य शामिल हुवे। न्यरोसाइंस एवं मेटास्किल ट्रेनिंग के बाद डिजिटी ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र वितरण किये गए। अचीवर को मानव मित्र सम्मान एवं लेपटॉप वितरण अतिथियों द्वारा दिये गए। कवि विष्णु पारीक ने भी अपनी प्रस्तुति दी।