Bikaner {CK NEWS/Chhotikashi} नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन, राजस्थान चेप्टर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही स्वर्गीय मगन बिस्सा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आज प्रातः शिव बाड़ी क्षेत्र में विशेष योग्यजन बच्चों को पैरासेलिंग करवा कर दिवंगत आत्मा की शांति के प्रार्थना की गई इस अवसर पर संस्थान सचिव आरके शर्मा व वरिष्ठ पायनियर नरेश अग्रवाल ने मगन बिस्सा की जीवनी पर प्रकाश डाला वह मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही स्वर्गीय मगन बिस्सा की प्रथम पुण्यतिथि को राजस्थान एडवेंचर दिवस मनाते हुए आज दूसरे चरण में जवाहर नगर में 25 युवक व युवतियों ने रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इससे पूर्व जवाहर नगर में मगन बिस्सा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । इस अवसर पर पूर्व सभापति और भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रवि पारीक, पायोनियर नरेश अग्रवाल, महेश भोजक, मुकेश यादव, शिवरतन, आजाद, केके पारीक, श्याम तिवारी मालेश जैन, अनिल शर्मा, रवि अग्रवाल, संजय गुप्ता, रमाकांत शर्मा सहित अन्य पार्षद व साथी युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे । नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा दोपहर में जूम मीटिंग के माध्यम से देशभर के पर्वतारोहियों और चौप्टर डायरेक्टर ने श्रद्धांजलि अर्पित की । तीसरे चरण में डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में संत विमर्शानंद जी के निर्देशन में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे वॉल परिसर में रोपित किए गए। इस अवसर पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मगन बिस्सा में धैर्य, साहस और विवेक तीनो गुण थे जिन्हें हमें भी अपने जीवन में उतारना चाहिए । वे पहाड़ और प्रकृति के बहुत बड़े मर्मज्ञ थे । पहाड़ों पर होने वाली हलचल के साथ ही वे मौसम की सटीक जानकारी दिया करते थे । इस अवसर पर चन्द्रशेखर शर्मा, संजय मिश्रा, मधुरिमा सिंह, सुमन शेखावत, नरेश अग्रवाल सहित अन्य ने शब्दों से श्रद्धांजली दी । शाम को वस्त्र वितरण किये गये ।
मगन बिस्सा की प्रथम पुण्यतिथि राजस्थान एडवेंचर दिवस के रूप में मनाई, हुए कई आयोजन-पैरासेलिंग, रक्तदान, पौधारोपण व वस्त्र वितरण
• ChhotiKashi Team
Bikaner {CK NEWS/Chhotikashi} नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन, राजस्थान चेप्टर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही स्वर्गीय मगन बिस्सा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आज प्रातः शिव बाड़ी क्षेत्र में विशेष योग्यजन बच्चों को पैरासेलिंग करवा कर दिवंगत आत्मा की शांति के प्रार्थना की गई इस अवसर पर संस्थान सचिव आरके शर्मा व वरिष्ठ पायनियर नरेश अग्रवाल ने मगन बिस्सा की जीवनी पर प्रकाश डाला वह मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही स्वर्गीय मगन बिस्सा की प्रथम पुण्यतिथि को राजस्थान एडवेंचर दिवस मनाते हुए आज दूसरे चरण में जवाहर नगर में 25 युवक व युवतियों ने रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इससे पूर्व जवाहर नगर में मगन बिस्सा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । इस अवसर पर पूर्व सभापति और भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रवि पारीक, पायोनियर नरेश अग्रवाल, महेश भोजक, मुकेश यादव, शिवरतन, आजाद, केके पारीक, श्याम तिवारी मालेश जैन, अनिल शर्मा, रवि अग्रवाल, संजय गुप्ता, रमाकांत शर्मा सहित अन्य पार्षद व साथी युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे । नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा दोपहर में जूम मीटिंग के माध्यम से देशभर के पर्वतारोहियों और चौप्टर डायरेक्टर ने श्रद्धांजलि अर्पित की । तीसरे चरण में डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में संत विमर्शानंद जी के निर्देशन में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे वॉल परिसर में रोपित किए गए। इस अवसर पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मगन बिस्सा में धैर्य, साहस और विवेक तीनो गुण थे जिन्हें हमें भी अपने जीवन में उतारना चाहिए । वे पहाड़ और प्रकृति के बहुत बड़े मर्मज्ञ थे । पहाड़ों पर होने वाली हलचल के साथ ही वे मौसम की सटीक जानकारी दिया करते थे । इस अवसर पर चन्द्रशेखर शर्मा, संजय मिश्रा, मधुरिमा सिंह, सुमन शेखावत, नरेश अग्रवाल सहित अन्य ने शब्दों से श्रद्धांजली दी । शाम को वस्त्र वितरण किये गये ।


