जैसा पिते है पाणी वैसी होती है वाणी : महन्त विमरसानंद जी महाराज









बीकानेर 22 फरवरी (CK NEWS) जैसा पिते है पाणी वैसी होती है वाणी महन्त विमरसानंद जी महाराज ने आज शिवबाडी मे राजकीय सादुल उच्च मा.वि.के विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कही । विद्यालय की प्रधानाचार्य डाँ सोनिया शर्मा ने बताया कि जल सरंक्षण अभियान के तहत विद्यालय के छात्र आज शिवबाडी जलाश्य की सफाई करने पहुंचे । विद्यालय द्वारा चलाये जा रहे जल है तो कल है अभियान के तहत बीकानेर शहर के जलाश्यो की बारिश से पहले सफाई और पानी के महत्व के बारे मे छात्रो को विशेष जानकारी दी जा रही है । आज विद्यालय के छात्रो ने शिवबाडी तालाब के साथ परिसर की भी साफ सफाई की तो वहां उपस्थित विमरसानंद जी महाराज ने छात्रो को संबोधित करते हुए पानी और जलाश्यो के महत्व के बारे में बताते हुवे कहा कि जलाश्य सजीव है अतः इनकी सफाई से पानी ज्यादा सामर्थय के साथ समावेश होगा उन्होने कहा कि सादु स्कूल के विद्यार्थियो का ये अभियान बहुत ही पवित्र अभियान है जिसका फायदा बीकानेर की आम जनता को होगा । इस अभियान में विद्यालय के सक्रिय बच्चो के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना और NCC के छात्रो ने भी अपना विशेष योगदान दिया विद्यालय के NSS प्रभारी वंदना खत्री और NCC प्रभारी किर्ति बंसल ने बताया कि बच्चो ने शिवबाडी जलाश्य की सफाई मे बढ चढ कर उत्साह के साथ कार्य किया । व्याख्याता मदन खत्री ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से शहर के अन्य जलाश्यो की सफाई का अभियान चलाया जायेगा । वरिष्ठ अध्यापक सुभाष जोशी ने बताया कि अभियान के तहत शिवबाडी क्षेत्र के आसपास के निवासियो को स्वच्छ जल भी पिलाया गया ।