बीकानेर, 2 फरवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर के नयाशहर थाना पुलिस ने नाबालिगा से दुष्कर्म के आरोपी को समीपवर्ती जिले हनुगानगढ़ के संगरिया से पकड़ लिया है। सीआई गोविंद सिंह चारण के अनुसार 18 दिसम्बर 2020 को सर्वोदया बस्ती निवासी बाबूलाल पुत्र पूरनमल नायक की बच्ची घर से स्कूल का बोलकर निकली थी जो वापिस नहीं आयी। इसके लिए बाबूलाल ने 20 दिसम्बर 2020 को थाने में रिपोर्ट दी कि स्कूल का बैग, लाल कलर की सलवार व हेर कलर कुड़ता, भूरे कलर की स्वेटर और पैरों में बिलू कलर के जूते पहनकर सुबह साढ़े दस बजे स्कूल का कहकर निकली। प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश के लिए उप निरीक्षक श्रीमती पिंकी गंगवाल को जांच दी गयी। दौराने अनुसंधान थानाधिकारी चारण के नेतृत्व में टीम गठित कर पीडि़त नाबालिगा से दुष्कर्म के आरोपी बबलू पुत्र मदनलाल नायक निवासी 6 बीजेडी ढाबा थाना संगरिया हनुमानगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिगा का दुष्कर्म बाबत् मेडिकल मुआयना करवाया गया और आरोपी से अनुसंधान जारी है। टीम में हैड कांस्टेबल विजय सिंह, कांस्टेबल भजनलाल भी शामिल थे।
नाबालिगा से दुष्कर्म करने का आरोपी हनुमानगढ़ के संगरिया से गिरफ्तार