मां आशापुरा मंदिर में पाटोत्सव मनाया




बीकानेर। मां आशापुरा मंदिर बीकानेर में पाटोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मां की मूर्ति का सोने के वृगों से शृंगार पंडित नृसिंह व्यास (सेठ) द्वारा किया गया। मंदिर में बाबा रुण-भूण जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पं. मदन महाराज द्वारा पूजन रमन बिस्सा के हाथों से किया गया। शाम को मां की विशाल आरती की गयी। जिसमें यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका, वरिष्ठ समाजसेवी राजेश चूरा, जयचंदलाल डागा, मगनलाल चांडक सहित अनेक उपस्थित थे। मां आशापुरा के पाटोत्सव पर केक आरती पुरोहित के हाथों से काटा गया। विष्णु कुमार बिस्सा ने बताया कि मंदिर को रंग-बिरंी रोशनी लाइटों व गुब्बारों से सजाया गया। पंडित राजकुमार व्यास ने बताया कि मंदिर में देर तक भजन संध्या कार्यक्रम राधेश्याम बिस्सा, नेमीचंद, सोमचंद, विजय पुरोहित चलाया गया।