बीकानेर। स्वर्गीय श्री मंडा महाराज बैडमिंटन एकेडमी द्वारा स्वर्गीय श्री बल्लभ मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट स्थानीय करणी सिंह स्टेडियम में शुरू हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूतपूर्व लोकसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने की। अन्य अतिथियों में सुनील रिणवा और नरेंद्र पुरी भी उपस्थित थे। उद्धघाटन के दौरान रांका ने प्रतियोगिता की सम्पूर्ण पुरस्कार राशि अपनी तरफ से देने की घोषणा की। टूर्नामेंट में चल रहे मैचों में अंडर 13 बॉयज वर्ग में हर्ष स्वामी ने अभिषेक छंगाणी को फाईनल में हराया। वही अंडर 15 बॉयज में अमन खान तथा अनिरुद्ध गॉड के बीच फाइनल मुकाबला होगा। 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में काव्या तथा प्रतिष्ठा एवं पूनम तथा ग्रेसी के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा।
बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन, महावीर रांका थे मुख्य अतिथि