पशु पालन मंत्री प्रभु बी.चौहान पहुँचे मैसूरु पिंजरापोल सोसायटी, की गौ पूजा







मैसूरु। चामुंडी भाखर की तलहटी स्थित मैसूरु पिंजरापोल सोसायटी परिसर में मंगलवार को कर्नाटक राज्य सरकार के पशु पालन मंत्री प्रभु बी.चौहान पहुँचे। सर्व प्रथम परिसर में स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद गौमाता को हरा चारा व गुड़ खिला कर आरती की। सोसायटी में पल रहे पशुओं की सेवा व चिकित्सीय सेवा आदि रख रखाव का बारीकी से अवलोकन किया। सोसायटी के उपाध्यक्ष हंसराज पगारिया ने मंत्री को सोसायटी के द्वारा पशुधन सेवा की जानकारी देते हुए पशु पालन हेतु अधिक से अधिक राशि स्वीकृत कर देने का निवेदन किया। मंत्री सेवा देख कर अभिभूत होते हुए सोसायटी के पदाधिकारीयों का आभार जताया। इस दौरान सोसायटी के उपाध्यक्ष हंसराज पगारिया, सचिव महावीरचंद सांखला, सहसचिव विनोद खाबिया, कोषाध्यक्ष चंपालाल वाणीगोता, सद्स्य एस.रमेश, मोडाराम पुरोहित, श्रीपार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल, राजस्थान विष्णु सेवा ट्रस्ट मैसूरु के नवयुवक मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चाँदावत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।