नोखा में श्री बालाजी हॉस्पिटल का शुभारम्भ, रामेश्वरानंदजी व अजय पुरोहित रहे बतौर अतिथि मौजूद




बीकानेर, 25 फरवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। जिले के नोखा कस्बे में सुजानगढ़ रोड़ पर गुरुवार को श्री बालाजी हॉस्पिटल का शुभारम्भ किया गया। बतौर अतिथि ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम के अधिष्ठाता रामेश्वरानंद जी पुरोहित (सागर), बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अजय कुमार पुरोहित मौजूद रहे। रामेश्वरानंदजी ने विशेष पूजा-अर्चना कर यहां पर आने वाले हर रोगी को स्वस्थ करके भेजने की कामना की तथा पुरोहित ने इस कार्य को सेवाभाव से करने की सलाह दी। हॉस्पिटल में आउटडोर-इनडोर की व्यवस्था है तथा 30 बैड का आधुनिक मेडिकल सुविधा है जिसमें स्त्री-पुरुष एवं बच्चों के इलाज की व्यवस्था की जानकारी दी गयी। मुख्य रुप से डॉ. ओमप्रकाश अपनी सेवाएं देंगे। घनश्याम पूनिया, सुरजीत बराला, पी.आर ढाका सहित अनेक गांवों व बीकानेर के सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।