बीकानेर, 3 फरवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर तीनों कृषि कानून वापिस करने की मांग को लेकर 9 फरवरी को जिले के श्रीडूंगरगढ़ स्थित वीर तेजाजी मंदिर में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा के जयबीर गोदारा ने बताया कि कृषि कानून वापिस करने की मांग के अलावा अन्य मांगों में किसानों को मुफ्त बिजली मिले, घरेलू बिजली 300 यूनिट मुफ्त हो, पेट्रोल-डीजल की रेट कम हो, टोलमुक्त हो राजस्थान शामिल हो। उन्होंने बताया कि इस किसान महापंचायत में राज्य के सभी किसान आंदोलन से जुड़े किसान नेताओं को आमंत्रित किया गया है। गोदारा के अनुसार किसान महापंचायत से पहले श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के गांवों में 6 फरवरी से 8 फरवरी तक किसान महापंचायत यात्रा की जाएगी। सभी किसान नेताओं व पुत्रों से अनुरोध किया गया है कि इस महापंचायत का हिस्सा बनें।
तीनों कृषि कानून वापिस करने की मांग को लेकर किसान महापंचायत 9 फरवरी को