आत्मनिर्भर भारत मुहिम में तेलगांना हेल्प इंडिया 500 होम गेलेरी व डीएमआईटी सेंटर खोलेगी : कोयडी वेणु





हैदराबाद। यहां के वासवी क्लब में हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगदीश पारीक, राष्ट्रीय महामंत्री एमएफए- पवनकुमार पारीक, डीएमआईटी चैयरमेन विंग की डॉ प्रियंका माने तथा कर्नाटक के चीफ पेट्रोन डॉ संजीव बंसल का प्रदेश वर्किंग कमेटी में भव्य स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में हेल्प इंडियंस सदस्यों की उपस्तिथि में तेलगांना प्रदेश अध्यक्ष कोयडी वेणु ने कहा कि तेलगांना प्रदेश में 500 होम गलेरी एवं 500 डीएमआईटी  सेंटर आगामी तीन माह में खोलकर हम आत्म निर्भर भारत की राष्ट्रीय मुहिम में बड़ी भागीदारी निभा रहे है। संस्थान अपने सदस्यों को शिक्षा, स्वास्थ्य, मदद एवं रोजगार के क्षेत्र में बहुत बड़ा कार्य रही है। सामाजिक संस्थान के रुप में एक करोड़ प्रीवेंटिव हेल्थ कंसल्टेंट बनाकर हम राष्ट्र की सबसे बड़ी रजिस्टर्ड सदस्यों की संस्था बनने का भी गौरव प्राप्त करेंगे। कोयडी वेणु ने इस अवसर पर प्रदेश के महामंत्री के रुप में उमाँगी उदय किरण तथा कार्यकारणी में भानु प्रकाश हैदराबाद, राकेश पारी, हैदराबाद, पदमा रेडी, मोहम्मद मौज़ीदिन, संजीव कुमार, निजामाबाद ,रंघु रघुपति वारंगल, इम्प्ली ई कृष्णा खमएम, दिनकर निजामाबाद आदि मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगदीश पारीक ने कहा कि रोजगार उन्मुख शिक्षा के लिए हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान गांव-गांव में पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, न्यरोसाइंस एवं मेटास्किल ट्रेनिंग संस्थान का मुख्य आकर्षक है। राष्ट्रीय महामंत्री एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत मुहिम को हम तभी पूर्ण कर सकते है जब हमारी  शिक्षा राष्ट्रीयता से ओतप्रोत हो, आपसी मदद का भाव हो। हेल्प इंडिया संस्थान में डीएमआईटी विंग की चैयरमेन डॉ प्रियंका माने ने आज डीएमआईटी सेंटर की नई स्कीम का लॉन्च किया तथा देश भर के सदस्यों को लाइव प्रसारण करवाकर ट्रेनिंग दी। कर्नाटक के मुख्य सरंक्षक डॉ संजीव बंसल ने सामाजिक संस्थान के रूप में हेल्प इंडिया राष्ट्र के लिए उदाहरण बनेगा। हेल्प इंडिया के प्रदेश महामंत्री उमाँगी उदय किरण ने स्वागत उद्बबोधन दिया एवं मंच संचालन किया।