हिन्दू संगठन और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु 'ऑनलाइन' हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा 21 को



जयपुर, 20 फरवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। धर्मांतर, लव जिहाद, गोहत्या, वेब सिरीज द्वारा हो रहा देवतओं का अपमान, मंदिरों का सरकार द्वारा अधिग्रहण, हिन्दुओं की हत्या समेत हिन्दुओं की सभी समस्याओं पर केवल एकमात्र उपाय है हिन्दू राष्ट्र की स्थापना। इस हेतु राष्ट्रप्रेमी एवं धर्मप्रेमी हिन्दुओं का संगठन आवश्यक है। इसलिए हिन्दू जनजागृति समिति ने 'ऑनलाइन' हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा का आयोजन 21 फरवरी को सांय 7 बजे ऑनलाइन आयोजित करेगा। इस सभा में देहली के भूतपूर्व विधायक कपिल मिश्रा, हिंन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक पू निलेश सिंगबाळ तथा सनातन संस्था के धर्मप्रचारक आनंद जाखोटिया समेत अनेक वक्ताओं का बहुमूल्य मार्गदर्शन मिलने वाला है। समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे के अनुसार हिंदू जनजागृति समिति हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए अविरत कार्यरत है । धर्मशिक्षा, धर्मजागृति, धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा और हिन्दू संगठन आदि समिति के कार्य की पंचसूत्री है। इसके लिए समिति द्वारा हिन्दू अधिवेशन, धर्मशिक्षावर्ग, व्याख्यान, आंदोलन, सभा आदि उपक्रम कार्यान्वित किए जाते हैं। इसके द्वारा सक्रिय संगठन बन रहा है। इन सभाओं में सर्वप्रथम दिया गया धर्माधारित हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का नारा अब देशव्यापी हो गया है। समिति ने आह्वान किया है कि ऑनलाइन होने वाली इस हिन्दू राष्ट्र.जागृति सभा में अधिकाधिक राष्ट्र और धर्मप्रेमी हिन्दू सम्मिलित हों। यह सभा फेसबुक और यू ट्यूब द्वारा भी देखी जा सकती है।