समाज एक परिवार, कड़ी से कड़ी जोडऩे की जरुरत : पंकज जोशी / अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा ब्राह्मण समाज की 21 विभूतियों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित






बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जोधपुर द्वारा रविवार को पुष्करणा स्कूल में समाजसेवा, समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ब्राह्मण समाज की 21 विभूतियों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बतौर अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जोशी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्वेता शर्मा, महासंघ की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सुनीता गौड़, प्रदेश महासचिव अंकित पुरोहित थे। पंकज जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज एक परिवार है। हमें कड़ी से कड़ी जोडऩे की आवश्यकता है। समाज के आर्थिक, पिछड़े लोगों को समाज ही आगे बढ़ाएगा और समाज के शिक्षा से वंचित बच्चों को समाज के भामाशाहों के सहयोग से रोजगार और शिक्षा से जोड़ा जाएगा। समाज के विभिन्न वर्गों में बंटे 16 घटकों को एक मंच पर लाने का संस्था प्रयास कर रही है। श्वेता शर्मा ने कहा कि समाज में अविवाहिता युवक-युवती को रोटी और बेटी का सम्बन्ध स्थापित करना होगा। सुनीता गौड़ ने कहा कि समाज में युवक-युवती परिचय सम्मेलन से फिजूलखर्ची पर अंकुश लगेगा और परिचय सम्मेलन में जोड़ों का चयन करने के बाद योग्यता के आधार पर एक मंच पर सामूहिक विवाह करने का प्रयास कर रहा है। संस्था द्वारा पूर्व में भी बीकानेर में 5 परिचय सम्मेलन किए जा चुके हैं। आयोजन से जुड़े श्याम पुरोहित ने बताया कि परमानंद ओझा, जेठानंद व्यास, शंकर पुरोहित, गौरीशंकर व्यास, नित्यानंद पारीक, अंकित तिवाड़ी सहित अनेक मौजूद रहे। किशन ओझा घंटी ने संचालन किया।