2023 तक सभी मार्ग होंगे विद्युतीकृत : रेलवे जीएम आनंद प्रकाश



जयपुर, 1 फरवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने केन्द्रीय बजट प्रस्तुत किया, जिसमें भारतीय रेल को रूपए 1,10,055 करोड़ का आवंटन किया गया है, यह अब तक का अधिकतम बजट आवंटन है, जो गतवर्ष के रूपए 70000 करोड़ की तुलना में बहुत अधिक पूंजी विस्तार है। यह बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम है। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश ने सोमवार को बजट को विकासशील एवं संतुलित बताते हुए कहा कि इससे उत्तर पश्चिम रेलवे के बहुमुखी विकास को बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 तक उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी रूट विद्युतीकृत हो सकेंगे। गतवर्ष उत्तर पश्चिम रेलवे को 6408.92 करोड़ रूपए का बजट आउटले प्रदान किया गया था। आनन्द प्रकाश ने उत्तर पश्चिम रेलवे को इस बार भी वृहद् आउटले प्राप्त होने की आशा व्यक्त की है।