सामाजिक संस्थाओं के संचालक एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक को राजस्थान ग्रामीण अवार्ड-2021 से नवाजा




जयपुर/चौमू। हेल्पिंग हैंड सोसायटी के द्वारा चौमू के शहनाई मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा, सेवा, वृक्षारोपण, सांस्कृतिक एवं खेलकूद क्षेत्र की करीब 41 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री गुलाबो सपेरा, विशिष्ठ अतिथि के रूप में महावीर चक्र विजेता दिगेन्द्र कुमार, आईपीएस संदीप सिंह चौहान, आईएएस पंकज चौधरी, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रिया पूनिया, समाजसेविका पूनम खंगारोत, परादेवी जी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि दूसरों के लिए जिया जाने वाल जीवन ही लाभप्रद हैं, लोकडाउन के समय ब्राम्हण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन एवं विश्व स्तरीय हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान ने करीब 15 लाख मास्क घर-घर में निर्मित करवाकर प्रसाशन में वितरण करवाये। साथ ही सूखा राशन, जयपुर के प्रत्येक पुलिस थाना में सेनिटाइजर मशीन भेंट की व सेनिटाइजर करवाया। आर्मी व पुलिस में 35000 काढा पैकेट वितरण एवं थाली भोजन अभियान से लाखों लोगों को जोड़ा। डॉ पारीक ने बताया कि 17 जगह फिक्स केम्प जिसमें मेडिकल एवं जागरूकता अभियान तथा प्रति दिन वर्चुएल ट्रेनिंग में हज़ारों लोगों को प्रेरित करना जैसे कार्य पूरे देश भर में संचालित हुवे। इस मौके पर पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने कहा कि स्वभाव इंसान को जन्म से मिलता है और शिक्षा तथा संगति से उसे सुधारा जा सकता है। ये ही कारण है सैंकड़ो कार्यकर्ता एक महान अभियान में लगे एवं पीड़ित मानव की सेवा की। संस्थान के संयोजक सुरेश शेरावत ने संस्थान के 11 साल के कार्यो के बारे में विस्तार से बताया।