जयपुर, 8 फरवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। उप वन संरक्षक (वन्यजीव) चिडिय़ाघर जयपुर के उपकार बोराना ने आमेर महल के अधीक्षक को हाथियों को राईड से अलग करने की चिट्ठी लिखी है। आमेर महल के अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने भी सोमवार को इस पत्र की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश की अनुपालना में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा गठित वेटरनरी टीम द्वारा जुलाई-2020 में की गई हाथियों की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट के अनुसार कतिपय हाथियों का स्वास्थ्य राईड कराने के लिए उपयुक्त नहीं है। स्वास्थ्य कारणों से अयोग्य कुल 20 हाथियों को हटाने की बात कही गयी है। इस सम्बन्ध में राजकीय संग्रहालय व महल आमेर अधीक्षक ने भी आदेश जारी कर दिए हैं। इन 20 हाथियों के बारे में बताया गया है कि तीन हाथियों को टीबी, 11 हाथियों को एक आंख से नहीं दिख रहा और कई हाथियों के बारे में चिकित्सा के पेशे से अयोग्य घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि आमेर किले में पर्यटकों को लुभाने के लिए हाथी सवारी का आयोजन होता है।
जयपुर के आमेर किले में सवारी के लिए 20 हाथी अयोग्य घोषित, कतिपय हाथियों का स्वास्थ्य राईड कराने के लिए उपयुक्त नहीं