जयपुर में हुए ज्योतिष महाकुंभ में उदयपुर के मशहूर ज्योतिषी भट्ट सहित 151 प्रतिभाओं का सम्मान




जयपुर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान के तत्वावधान में जयपुर के होटल आंगन में हुए ज्योतिष महाकुंभ में उदयपुर के जाने-माने ज्योतिषाचार्य निरंजन भट्ट सहित अनेक देश के जाने-माने ज्योतिषियों को गोल्डन लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम संयोजक रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज व महेश वाधवानी ने बताया कि उत्तर भारत की प्रमुख रामानुज पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेश आचार्य जी महाराज के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में बतौर अतिथि राज्य विधानसभा में मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, जयपुर हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर, देश के नामी ज्योतिषाचार्य जी डी वशिष्ठ, आलोक आचार्य, उदयपुर, आशुतोष आचार्य, उदयपुर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जोधपुर की ब्रांड अम्बेसडर व मेडिकल एस्ट्रोलोजर, वास्तुविद् डॉ. मोनिका आर. करल सहित अनेक ज्योतिषी मौजूद थे। इस अवसर पर महाकुंभ में पत्रकार, टीवी पत्रकार, एंकर, निर्भया स्क्वायड की डीसीपी सुनीता मीणा, अभिनेत्री माया दाधीच सहित 151 विभूतियों को गोल्डन लाइफ टाइम अचीवमेंट, सिल्वर लाईफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, कोरोना वॉरियर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं उदयपुर के जाने-माने ज्योतिषाचार्य निरंजन भट्ट ने गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेश आचार्य जी महाराज को रामायण भेंट की।