बीकानेर, 1 फरवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सोमवार से एक बार फिर से सरकारी व सार्वजिनक क्षेत्र के उपक्रम में कार्यारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों/अधिकारियों को लैंडलाईन, ब्राडबैंड व एफटीटीएच सेवा में 10 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। बीएसएनएल बीकानेर के जीएम एन.राम ने बताया कि यह छूट नये तथा वर्तमान में सरकारी व सार्वजिनक क्षेत्र के उपक्रम में कार्यरत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों/अधिकारियों के लिए लागू होगी तथा इस छूट के तहत उपभोक्ता को मासिक किराये में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी, पूर्व में यह छूट लैंडलाईन सेवा के लिए नही थी परन्तु अब लैंडलाईन सेवा को भी इसमें शामिल किया गया है। इस छूट का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को पब्लिक पार्क स्थित बीएसएनएल के उपभोक्ता सेवा केन्द्र में (कार्यरत कर्मचारियों के मामले में रोजगार प्रमाण पत्र प्रतिलिपि व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ की सत्यापित प्रतिलिपि के साथ) आवेदन करना होगा। इस छूट का लाभ केन्द्र, राज्य सरकार व सार्वजिनक क्षेत्र के कर्मचारी उठा सकते है तथा इस छूट का लाभ लेने के लिए कनेक्शन संबन्धित कर्मचारी के नाम से होना चाहिए। जीएम एन. राम ने बताया कि हाल ही में केन्द्र सराकार ने समस्त सरकारी कार्यालयों के लिए बीएसएनएल की सेवायें प्राथमिक तौर पर लेने की भी अुनशंसा की है तथा इस योजना से भारत सरकार की डिजीटल इण्डिया मुहिम को और बल मिलेगा।
बीएसएनएल सेवाओं में सरकारी व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब फिर से मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट