पुख्ता जानकारी मिलने के बाद निश्चित तौर पर होगी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई : आईपीएस डॉ. गगनदीप सिंगला





बीकानेर, 18 जनवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में पिछले काफी समय से खाली पड़े भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक [एसीबी एसपी] का पदभार सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी डॉ.गगनदीप सिंगला DR GAGANDEEP SINGLA ने संभाल लिया। तत्पश्चात् मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की करेप्शन [भ्रष्टाचार] के खिलाफ पॉलिसी जीरो टोलरेंस और एसीबी मुख्यालय जयपुर की प्राथमिकताएं जो निर्धारित की गयी है उस पर कार्य किया जाएगा। साथ ही बीकानेर संभाग में अधिकारियों को साथ लेकर इन प्राथमिकताओं पर फोकस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रमुख प्राथमिकताओं में संगठित तौर पर भ्रष्टाचार जो भी कर्मचारी, अधिकारी कर रहे हैं उस पर अंकुश लगाना, आय से ज्यादा अर्जित मामलों को देखना, केंद्र और राज्य सरकार की जो भी फ्लैगशिप योजनाएं चल रही है उसमें भी संगठित तौर पर चल रहे भ्रष्टाचार पर आकस्मिक चेकिंग करके पुख्ता जानकारी मिलने के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी। एक प्रश्न के उत्तर में आईपीएस डॉ.गगनदीप सिंगला ने बताया कि जो भी अधिकारी या राज्यकर्मी रिश्वत लेता है उसकी पुख्ता जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी। जो भी परिवादी करेप्शन की शिकायत करता है, उस पर तुरंत कार्रवाई हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बीकानेर संभाग के लोगों को अपनी ओर से मैसेज दिया कि किसी भी सरकारी कार्य के लिए यदि कर्मचारी या अधिकारी के समक्ष भ्रष्टाचार की बात आती है तो तुरंत प्रभाव से उनके जेहन में लाएं और टोल फ्री नंबर 1064 को गांव-गांव ढाणी-ढाणी पहुंचाएं। सैंट्रलाईज वाट्सअप नं 94135-02834, तथा अपने पर्सनल नंबर 8003308859 भी शेयर किए जिसमें बताया कि कोई भी सूचना प्राप्त होने पर भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।