बीकानेर (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर स्थित हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र [ओटीएस] में अतिरिक्ति निदेशक (प्रशासन) गोपाल राम बिरड़ा ने कहा कि हम सभी को अपने देश के लोकतंत्र को सशक्त बनाने एवं इसके समग्र निरंतर भागीदारी निभाने का संकल्प लेना चाहिए। मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उन्होंने कार्मिकों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर ओटीएस कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक (लेखा) योगिता गोयल, अतिरिक्त निदेशक (बीमा) शिशिर चतुर्वेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।ओटीएस परिसर में आयोजित गणतंत्र समारोह में निजी सचिव गोविन्द राम शर्मा, प्रोग्रामर तनवीर खान, कनिष्ठ सहायक पंकज ज्याणी, सूचना सहायक अजीज खान, सहायक कर्मचारी नसीम एवं पवन स्वामी सहित अन्य कार्मिक इस अवसर पर मौजूद थे।
ओटीएस में गोपाल राम बिरड़ा तिरंगा फहराकर बोले ; देश के लोकतंत्र को सशक्त बनाएं