बीएसएफ परिसर मेें बावा अध्यक्षा श्रीमती अंबिका राठौड़ ने बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाकर किया शुभारम्भ






बीकानेर, 31 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) सैक्टर मुख्यालय में रविवार को पल्स पोलियो बूथ पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पोलियोरोधी दवा पिलाकर टीकाकरण दिवस पूरे प्रोत्साहन के साथ मनाया गया। इसी उपलक्ष्य में क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ परिसर में बावा अध्यक्षा श्रीमती अंबिका राठौड़ ने बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर के तहत 5 वर्ष तक के लगभग 150 बच्चों को कैम्पस बीएसएफ में दवा पिलायी गयी व अगले दो दिनों तक घरों पर जाकर पोलियो वैक्सीन पिलायी जाएगी ताकि कोई भी बच्चा छूट न जाए। श्रीमती राठौड़ ने अभियान के दौरान इसकी निगरानी पर भी विशेष जोर देते हुए कहा कि पोलियो का संक्रमण फैलाने वाला पोलिवायरस दुनिया के कई हिस्सों में अभी भी सक्रिय है जो कभी भी भारत पर फिर से हमला कर सकता है ऐसे में पोलियो टीकाकरण पर लगातार नजर रखने और सतर्क रहने की आवश्यकता है। अध्यक्षा ने सभी महिलाओं को पल्स पोलियो के टीकाकरण की अनिवार्यता एवं सजगता पर विशेष ध्यान देने हेतू आग्रह किया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी बीएसएफ डॉ. शुभेन्द्रु सिंह भी मौजूद रहे।