अखिल भारतीय पुष्करणा नवयुवक संघ के पुष्करणा गौरव सम्मान समारोह पोस्टर विमोचन




बीकानेर, 10 जनवरी (छोटीकाशी डॉट पेज)। अखिल भारतीय पुष्करणा नवयुवक संघ के पुष्करणा गौरव सम्मान समारोह का आयोजन 24 जनवरी को होगा। संघ के संयोजक श्याम पुरोहित ने बताया कि रविवार को इस सम्बन्ध में एक पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक जेठानंद व्यास ने कहा कि देशभर के पुष्करणा समाज के लोगों का सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व करने वाले बीकानेर में पुष्करणा समाज के ज्यादातर युवा सोशियल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, वॉट्सएप पर समाज सुधार की बड़ी-बड़ी बातें करके सलाह देने लगे हैं। लेकिन जब कभी समाज के कार्यक्रम होते हैं तो वे युवा दूर-दूर तक नजर नहीं आते। जबकि होना तो यह चाहिए कि सोशल मीडिया में जिस तरह के सुझाव देते हैं, उन्हें क्रियान्वित करने के लिए सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। व्यास ने कहा कि युवा चाहें तो पुष्करणा समाज को और ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा इस लक्ष्य पर कार्य करें कि सामाजिक योजनाओं की जानकारी समाज के हर घर तक पहुंचनी चाहिए। वे बोले कि समाज सक्षम और समृद्ध बने इस पर बुजुर्गों, युवाओं को आगे आकर कार्य करना चाहिए। दुर्भाग्य से यहां विकास नहीं हो पा रहा है राजनीति और समाज में पहले समाज को महत्व देना चाहिए तभी समाज और समाज के लोगों का भला होगा। संघ के संयोजक श्याम पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर अमरचंद व्यास, सत्तू महाराज, युवा समाजसेवी महेश सिंह पुरोहित, स्नेहराज टंकशाली, सुरेंद्र व्यास, पूर्व पार्षद नरेश जोशी, गिरिराज जोशी, आदित्य कल्ला, योगेश व्यास, भवानीशंकर उपाध्याय, वीणा आचार्य, इंद्रा व्यास, मीना आचार्य, अर्चना रंगा, अनुराधा आचार्य सहित अनेक मौजूद थे। अखिल भारतीय पुष्करणा नवयुवक संघ के संयोजक श्याम पुरोहित ने बताया कि पुष्करणा गौरव सम्मान समारोह 24 जनवरी आयोजित किया जाएगा। स्नेहराज टंकशाली ने बताया कि समारोह में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली, मुम्बई व महाराष्ट्र राज्यों से भी पुष्करणा समाज के लोगों की भागीदारी रहेगी।