बीकानेर, 20 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में वेब सीरिज तांडव के निर्माता, निर्देशक व अभिनेता के पुतले की शव यात्रा निकाल अर्थी व पुतले जलाकर उग्र विरोध प्रदर्शन कर एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही इस वेब सीरीज को बेन कर इस तरह की वेब सीरीज, फिल्म धारावाहिक भविष्य में न बने इसके लिए कड़े कानून की मांग की गयी। इससे पहले तुलसी सर्किल से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च के रूप में पुतले की अर्थी लेकर पहुंचे बजरंगियों ने बॉलीवुड के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बजरंग दल के बीकानेर विभाग संयोजक दुर्गा सिंह ने कहा कि हमारे देवी देवताओं के अपमान का किसी को भी हक नहीं है। तांडव वेब सीरिज में खुलेआम भगवान शिव, भगवान श्रीराम व नारद मुनि का अपमान किया गया है। हिन्दू देवी-देवताओं पर इस तरह की अश्लील टिप्पणियां व अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनोरंजन के नाम पर देश की युवा पीढ़ी को अश्लीलता व हिन्दू धर्म विरोधी मानसिकता परोसकर भारतीयता के विरुद्ध षड्यंत्रपूर्वक कार्य किया जा रहा है। इस वेब सीरिज पर पाबंदी लगनी चाहिए। बाद में एक शिष्टमंडल ने ज्ञापन दिया। जिसमें ऐसी वेब सीरिजों के माध्यम से देशभर में फैलाई जा रही अश्लीलता का भी विरोध किया है। विरोध रैली में बजरंग दल महानगर संयोजक सूरज सहित अनेक मौजूद थे।
वेब सीरिज तांडव के खिलाफ बजरंगियों ने किया प्रदर्शन, पुतले की शवयात्रा निकाली