बीकानेर, 03 जनवरी (छोटीकाशी डॉट पेज)। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला द्वारा रविवार को आयोजित 'अन्नदाता के हित में मोदी सरकार' विषय पर चर्चा का आयोजन पवन पूरी के सेक्टर न 1 में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमान भाम्भू ने की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि भारत सरकार किसानों के लिए निरंतर नई नीतियों को लेकर कार्य कर रही है जिससे आने वाले समय में किसानों के दशा, और देश की अर्थव्यवस्था दोनों में सुधार हुआ निश्चित है। केन्द्र सरकार द्वारा तीनो कृषि बिलों को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने इसे किसानों के हित में बताया। मेघवाल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 1990 से देश में कृषि सुधारों को लेकर चर्चा की जाती रही है लेकिन किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने हिम्मत नही दिखाई। अनेकों कृषि आयोगों ने अपनी अध्ययन रिपोर्ट में किसानों के अनुरूप नीतियां बनाने, कानूनों को परिवर्तन करने और किसानों को कानूनों के चुंगल से आज़ादी दिलाने की वकालत की है। उन्होंने बताया कि सरकार ने वैक्सीन तैयार करवा ली है तो वहां मौजूद लोगों ने केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मोदी प्रति कृतज्ञता जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी के लिए स्टैंडिंग ओवेशन दिया और साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉक्टर्स वैज्ञानिकों का आभार जताया और पूरा पंडाल भारत माता के जयकारों और मोदी है तो मुमकिन है के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा हमेशा से किसान हितैषी है, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सड़क योजना, किसान फसल बीमा योजना, बूंद बूद पानी का सही उपयोग से बेहतर उत्पादन, साइल हेल्थ कार्ड, प्रधान मंत्री किसान मान निधि सम्मान जैसे योजनाओं से किसानों की दशा और दिशा में सुधार हुआ है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, ओमप्रकाश भाम्भु, पार्षद सुधा आचार्य, ओमप्रकाश भाम्भू, हरिनारायण आचार्य, सुरेश भसीन, मंडल अध्यक्ष नर्सिंग सेवग ने विचार रखे। कार्यक्रम में डिप्टी मेयर राजेंद्र पंवार, गुमान सिंह राजपुरोहित, भाजपा जिला मंत्री अरुण जैन, कौशल शर्मा, इंदिरा व्यास, हनुमान भाम्भु, दुलाराम बेनीवाल, सहीराम जाखड़, गणेश रिंटोड़, सहीराम सियाग, गौरीशंकर गोदारा, तोलाराम चौधरी, ओबीसी मोर्चा महामंत्री अर्जुन कुमावत, मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, चंद्र प्रकाश गहलोत, मुकेश ओझा, विनोद करोल, जेठमल नाहटा, पार्षद मुकेश पंवार, सुमित शर्मा, संजय गुप्ता, भंवर लाल साहू, किसान मोरचा कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल चौधरी, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष लाल चांवरिया आदि सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
किसानों के लिए निरंतर नई नीतियां लेकर कार्य कर रही है भारत सरकार : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल