व्यक्ति के मस्तिष्क को किसी भी उम्र में रिवायर किया जा सकता है : डॉ पारीक

 








हेल्प इंडिया के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में 200 हेल्प इंडियंस को लैपटॉप देकर किया पुरस्कृत 


द ग्रेट खली-दिलीप सिंह राणा पहुंचे, एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आज 


जयपुर। भारत ही नहीं दुनिया के पहले सोशल एंटरप्रेन्योर, विश्व रिकॉर्ड धारी हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान के राष्ट्रव्यापी सम्मेलन में रविवार को देश के 200 सिटी हेड-हेल्प इंडियंस को लैपटॉप प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। यहां जामरोली मार्ग स्थित हेवा हैवन रिसॉर्ट में हेल्प इंडिया के चतुर्दिवसीय न्यूरोसाइंस ट्रेनिंग व प्रोत्साहन सम्मान समारोह में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ जगदीश पारीक, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ पवन पारीक, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेंद्र हर्ष, लीगल विंग के राष्ट्रीय चेयरमैन गोवर्धन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजासिंह व सागरमल राठी ने यह लैपटॉप प्रदान किए। इससे पूर्व डॉ पारीक ने अपने संबोधन में कहा कि व्यक्ति के मस्तिष्क को किसी भी उम्र में रिवायर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी मदद से इंसान की एकाग्रता, रीडिंग केपेसिटी, माइंड पावर अर्थात दिमागी ऊर्जा को कई गुना अधिक रूप से विकसित किया जा सकता है। डॉ पवन पारीक ने कहा कि 2 वर्ष के अल्प समय में अनेक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हेल्प इंडिया ने सामाजिक सरोकारों व रचनात्मक सेवा के साथ जुड़े रहकर व्यक्ति को धनार्जन का वृहद स्तर का वैश्विक प्लेटफार्म प्रदान किया है। हेल्प इंडिया ने विविध क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ा है तथा लोकल फोर वोकल की दिशा में कदम बढ़ाते हुए स्वावलंबी हेल्प इंडियन बनाया है। एमएफए डॉक्टर पवन पारीक ने कहा कि हमारे नशा मुक्ति अभियान व मिशन प्रीवेंटिव हेल्थ के आंकड़ों की अपार सफलता हमें नए कीर्तिमान स्थापित करने की ओर अग्रसर कर रही है। हेल्प इंडिया अपने हजारों टीम वर्कर के कौशल विकास के साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ाने व उनकी उत्पादकता में सुधार करने तथा उन्हें उचित दिशा देकर आत्मनिर्भर बनाने में अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वहन कर रहा हैं। इस अवसर पर एडवोकेट गोवर्धन सिंह, आनंद शर्मा, बलबीर शर्मा, प्रियंका माने, अनीता कोहक, रेनू कर्णवाल, पारुल गौतम, कन्हैयालाल खैरथल ने भी अपने-अपने विचार मंच प्रेजेंटेशन के साथ रखे। कोरोना गाइडलाइंस की पालना के साथ हो रहे इस कार्यक्रम में देश के 21 राज्यों के करीब 340 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन विष्णु पारीक ने किया।


द ग्रेट खली-दिलीप सिंह राणा जयपुर पहुंचे


भारत सरकार के नीति आयोग एवं स्किल इंडिया द्वारा पंजीकृत वैश्विक स्तर पर अनेक रिकॉर्ड धारी संस्था हेल्प इंडिया ऑनलाइन के प्रिवेंटिव हेल्थ प्रभारी द ग्रेट खली-दिलीप सिंह राणा रविवार शाम हवाई मार्ग से जयपुर पहुंचे। डॉ पवन पारीक ने बताया कि राणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हेल्प इंडिया के सोमवार को आयोजित होने वाले "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत करेंगे। द ग्रेट खली-राणा का यहां सांगानेर एयरपोर्ट पर हेल्प इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलबीर शर्मा, मीडिया प्रकोष्ठ के चैयरमेन संजय जोशी, डीएमाइटी विंग के प्रभारी कन्हैयालाल खैरथल, हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष भारतभूषण मोहिल, डॉ हिमांशु पारीक व विनोद मकवाने इंदौर ने बुके देकर स्वागत-सत्कार किया।