पशुु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा महाकाल गौशाला में पशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित





उज्जैन। महाकाल मंदिर गौशाला में पशुपालन विभाग उज्जैन के तत्वावधान में पशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें गौशाला के सभी गौवंश का स्वास्थ्य व परीक्षण कर टीकाकरण सघन अभियान चलाया गया। साथ ही पशु उपचार किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि सहायक प्रशासक मूलचंद जोनवाल, आरपी.गहलोत, विशेष अतिथि के रुप में श्री महाकालेश्वर गौशाला प्रबंध समिति सदस्य राजेंद्र शर्मा, योगेश गोयल, पशु चिकित्सा विभाग से डा. एसके.शुक्ला, डा. माहोर, डा. नीता यादव, डा. संगीता भारती के अलावा वरिष्ठ पशुु चिकित्सा अधिकारी केआर. डावरे, महेश बागड़ी, राजकुमार जोशी, शशिमोहन सिंह ने पशु चिकित्सा का कार्य सम्पादित कर गौवंश के बायोलोजीकल सेम्पल लेकर पशु रोग, अन्वेषण प्रयोगशाला उज्जैन में जांच परीक्षण हेतू पहुंचाए। संचालन केसी.चौहान ने किया। सभी का आभार दिलीप मेहता ने जताया। विजय चौहान, जगदीश पंचारिया का विशिष्ट सहयोग रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कन्यापूजन व साथ ही गौपूजन कर किया गया। पशुपालन विभाग से आए पशु चिकित्सा अधिकारियों का सम्मान श्रीमहाकाल मंदिर गौशाला प्रबंध समितियों द्वारा किया गया।