पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा बोले ; क्लब में लगेगा सौलर ऊर्जा प्लांट, सरकार से करेंगे आवास योजना-पत्रकार सुरक्षा कानून पर चर्चा





जयपुर, 26 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। राजस्थान में जयपुर स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने मंगलवार को कहा कि प्रेस क्लब में जल्द ही सौलर ऊर्जा प्लांट लगवाया जाएगा। पत्रकार आवास योजना, पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए राज्य सरकार से शीघ्र ही चर्चा की जाएगी। गणतंत्र दिवस पर क्लब परिसर में आयोजित झण्डारोहण कार्यक्रम के बाद मीणा ने क्लब की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारणी क्लब संचालन एवं पत्रकार हितों के लिए सदैव अग्रसर है। इससे पहले क्लब संस्थापक सदस्य प्रवीण चंद छाबड़ा ने झण्डारोहण कर सभी सदस्यों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए प्रेस क्लब एवं उन्नति के लिए अपना आशीर्वाद दिया। क्लब महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर क्लब कर्मचारियों को पारितोषिक दिया गया। क्लब का संचालन एवं व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। इस अवसर पर प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष डी सी जैन, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नीरज मेहरा, पूर्व महासचिव रोशन लाल शर्मा, हरीश गुप्ता, पूर्व कोषाध्यक्ष रघुवीर जांगिड़, वरिष्ठ पत्रकार बृहस्पति शर्मा, आशा पटेल, श्याम माथुर, बृजभूषण शर्मा, प्रबन्ध कार्यकारिणी अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, वसीम अकरम कुरैशी सहित अनेक प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।