बीकानेर के कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता राज्य स्तरीय पुरस्कार से राज्यपाल कलराज मिश्र के हाथों होंगे सम्मानित : निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन





बीकानेर, 24 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर के जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर नमित मेहता को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित मापदंडों के आधार पर निर्वाचन संबंधी कार्य पूरी निष्ठा और समर्पण से करने हेतु मेहता का चयन इस पुरस्कार के लिए  किया गया है। 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मेहता को राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा यह पुरस्कार दिया जाएगा।