जैसलमेर (छोटीकाशी)। जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने शनिवार शाम विश्व प्रसिद्ध रामदेवरा पहुंच कर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए व शीश नवाया।
जिला कलेक्टर ने कोरोना मुक्त जन जीवन के साथ ही जैसलमेर जिले की सर्वांगीण समृद्धि और विकास के लिए प्रार्थना की।
रामदेव समाधि समिति की ओर से जिला कलेक्टर आशीष मोदी को साफा बंधवा कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया तथा बाबा रामदेव की तस्वीर भेंट की गई ।
इससे पूर्व रामदेवरा पहुंचने पर रामदेवरा क्षेत्र के व्यवसायियों ने जिला कलेक्टर का स्वागत किया और प्रसाद चढ़ाने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने राम सरोवर तालाब का निरीक्षण भी किया।