बर्ड फ्लू की आशंका, पक्षियों की अप्राकृतिक मृत्यु के बाद बीकानेर में सतर्कता : वीरेंद्र सिंह जोरा




बीकानेर, 03 जनवरी (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान में कोटा, झालावाड़, जोधपुर, नागौर, पाली जिलों में पक्षियों (कौआ) की अप्राकृतिक मृत्यु के बाद और बर्ड फ्लू की आशंका के चलते बीकानेर में भी सतर्कता बरती जा रही है। उप वन संरक्षक वन्यजीव वीरेंद्र सिंह जोरा ने बताया कि बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए जिला स्तर पर कंट्रोल रुम की स्थापना की गयी है। जिले में पूरी बरते हुए अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों को सतर्क किया गया है साथ ही आमजन पर्यावरण एवं पक्षियों से जुड़े गैर सरकारी संस्थाओं व व्यक्तियों को भी अपील की गयी है कि कहीं भी इस तरह पक्षियों की अप्राकृतिक मौत पाए जाने पर वे तत्काल प्रभाव से समीपस्थ अधिकारियों को या कंट्रोल रुम को सूचित करें। कंट्रोल रुम के दूरभाष नंबर 0151-2527901 है तथा मोबाईल नम्बर 8955045161 सदैव सूचना हेतू उपलब्ध रहेगा। हाल ही में पांचू पंचायत समिति के गांव पांचू में चार कौवों की अप्राकृतिक मौत पर विभाग ने शीघ्र कार्यवाही शुरु की है व पशु चिकित्सकों की सहायता से विसरा/सैम्पल एकत्रित कर जांच हेतू भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।