बेंगलुरु। हिंदुओं के आर्थिक, सामाजिक उत्थान व एकता के लिए प्रयत्नशील राष्ट्रव्यापी संगठन "हम हिंदु" की एक मीटिंग यहां के कनक नगरा, कलकेरी वीरप्पा लेआऊट स्थित मातेश्वरी निवास में आयोजित हुई। जिसमें हम हिंदु के फाउंडर प्रेसिडेंट प्रफुल सेजपाल ने शिरकत की। सेजपाल ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। भविष्य में की जाने वाली विविध गतिविधियों सहित राममंदिर निर्माण में सहयोगी भूमिका पर स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया। नौरतमल लासनी प्रजापति ने बताया कि इस दौरान बेंगलुरु इकाई के गठन व सामूहिक एकता पर जोर देते हुए केआर पुरम क्षेत्र के 11 लोगों को जिम्मवारी सौंपी गई। उन्होंने बताया कि सेंधील कुमार, जितेंद्र, शंकर शेट्टी, अमरचंद सिरवी, गोरधन देवासी, मुकेश देवासी, मोहनलाल, शंकरलाल गार्निया, कैलाश कुमावत व भूराराम देवासी मौजूद रहे। सभी ने अतिथि सेजपाल का भी स्वागत सत्कार किया।
'हम हिंदु' की मीटिंग आयोजित, बेंगलुरु इकाई भी गठित