बीकानेर {CK NEWS}। पीडि़त मानवता को समर्पित एन.आर.असवाल चैरिटेबल संस्था द्वारा शहर में बसी हुई जगह-जगह झुग्गी-झोंपड़ व फुटपाथ पर सोने वाले गरीब व असहाय लोगों को व शांति निवास वृद्धाश्रम और कैंसर रेन बसेरा में अठंड से बचाने हेतू 70 ऊन की कंबलों व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। संस्था के सचिव डॉ. सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि इस अवसर पर वरदान हॉस्पिटल के डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद असवाल, कान नाम गला सर्जन डॉ. अविरल असवाल व नयाशहर थाना के द्वितीय थानाधिकारी श्रीमती पिंकी गंगवाल, एडवोकेट गणेश चौधरी, सन्नी व्यास सहित हॉस्पिटल के स्टाफ मौजूद थे।
शांति निवास वृद्धाश्रम और कैंसर रैन बसेरा सहित अनेक जगहों पर 70 ऊन की कंबलों व खाद्य सामग्री का वितरण