गुर्जरगौड़ समाज के शिरोमणि श्रीनारायण गुरु महाराज की 66 वीं बरसी कार्यक्रम स्थगित







बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। गुर्जरगौङ समाज के शिरोमणि श्रीनारायण गुरू महाराज की श्रीमालम सिंह सिड्ड में 15 जनवरी, पौष शुक्ल दूज वार शुक्रवार और 16 जनवरी पौष शुक्ल तीज वार शनिवार को हर वर्ष की भाँति मनाई जाने वाली 66 वीं बरसी का कार्यक्रम वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण हितकारिणी सभा के अध्यक्ष किशन जोशी ने बताया कि मेले में आने वाले भक्तों की संख्या हजारों में होती हैं । कोरोना महामारी के अंतर्गत केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा जारी की गाईडलाईन के अनुसार वर्तमान परिस्थिति में मेले का आयोजन करना उचित नहीं होगा। अत: श्रीनारायण परमार्थ एवम विकास समिति, श्री मालम सिंह सिड्ड ने आयोजन स्थगन का निर्णय लिया है। बरसी के कार्यक्रम में आवास तथा महाप्रसाद की व्यवस्था नहीं रखी जाएगी। सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाईन के अनुसार भीड़ एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी।