रासेयो की 29 इकाईयों के प्रधानाचार्यों एवं कार्यक्रम अधिकारियों का प्रशिक्षण, बोड़ा ने दिया मोहल्लवार नागरिकों को जागरुक करने का लक्ष्य






बीकानेर {CK MEDIA CHHOTIKASHI}। सेठ भेरुदान चौपड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की बीकानेर जिले की 29 इकाईयों के प्रधानाचार्यों एवं कार्यक्रम अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। इसमें पीएफएमएस पोर्टल से सम्बन्धित जानकारियों को अवगत कराने के लिए जयपुर से आए दक्ष प्रशिक्षकों मोहनलाल मीणा एवं हेमंत गुप्ता ने आवश्यक प्रशिक्षण दिया। राज्य प्रभारी एन.एस.एस. एवं उपनिदेशक, निदेशालय बीकानेर पितराम काला ने संभागियों को रासेयो की महत्ता, वार्षिक क्रियाकलापों की जानकारी दी तथा आपदा प्रबंधन एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में स्वयंसेवकों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित किए जाने हेतू प्रेरित किया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं एनएसएस जिला प्रभारी सुनील बोड़ा ने कोविड-19 परिस्थितियों में एनएसएस प्रभारियों एवं कार्यकर्ताओं को मोहल्लावार नागरिकों को जागरुक करने का लक्ष्य दिया। आशीष रामावत ने सभी इकाईयों को समयबद्ध तरीके से वार्षिक कैलेण्डर के अनुसार रासेयो के कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। चौपड़ा स्कूल प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार, कार्यक्रम अधिकारी हरीश दैया ने प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्थाएं करते हुए आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।