मॉडल राजस्थान बिल्डिंग रेगुलेशन्स 2020 का विमोचन


 


जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा सम्पूर्ण राज्य के लिए अभी हाल ही मेें जारी नए मॉडल भवन निर्माण कानून को जयपुर के सीए डॉ. कैलाश परवाल द्वारा एक पुस्तक के रुप में प्रकाशित किया गया है। पुस्तक मॉडल राजस्थान बिल्डिंग रेगुलेशन्स 2020 की विशेष प्रति का विमोचन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री शांति धारीवाल ने किया। सरकार द्वारा जारी भवन निर्माण कानून के प्रत्येक भाग का डा. परवाल द्वारा पृष्ठ-वार अंग्रेजी भाषा में अनुवाद किया गया है। साथ ही पुस्तक के अंत में अंग्रेजी वर्णमाला क्रमानुसार 550 की-वर्ड्स का पावरफुल सर्च इंजन भी किया गया है जिससे किसी भी विषय/बिंदु पर नियम जानने के लिए पुस्तक में संबंधित भाग में आसानी से पहुंचा जा सकता है। पुस्तक में भवन निर्माण के विभिन्न मानदंडों को तालिकाओं में अलग से प्रस्तुत किया गया है जिससे पुस्तक की उपयोगिता और अधिक बढ़ जाती है। डॉ. कैलाश परवाल के अनुसार यह पुस्तक राजस्थान के बाहर के आर्किटेक्ट्स, भवन निर्माता, कानून-विद एवं अन्य निवेशकर्ताओं के लिए अधिक उपयुक्त होगी जिनकी मूल भाषा हिंदी नहीं है।