केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम बीकानेर में बोले ; भारत में ही उत्पादित हुई वैक्सीन लगेगी 130 करोड़ लोगों को




बीकानेर, 04 जनवरी (छोटीकाशी डॉट पेज)। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सोमवार को कहा कि कोरोना काल खण्ड में बीता वर्ष-2020, साल 2021 कोरोना से मुक्ति मिले इसके लिए वैक्सीन का विषय है। भारत में ही उत्पादित हुई कोरोना वैक्सीन देश के सभी 130 करोड़ लोगों को लगेगी। वे बोले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान 'सबका साथ-सबका विकास' के तहत यह वैक्सीन सभी के लगेगी, हालांकि प्रायर्टी तय कर दी, पूरे पांच-छह महीने का अभियान तय कर दिया, ट्रायल रन चल रहा है, उत्पादन हो गया साथ ही साथ वैक्सीन लगाने वाले तय कर दिए। यह कोई छोटा काम नहीं यह बड़े स्तर पर काम हुआ। फ्लाइट से रवाना होने से पहले केंद्रीय मंत्री ने सर्किट हाऊस में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीरम संस्थान और भारत बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी मिलने का कदम, एक स्वस्थ और कोरोनामुक्त भारत की मुहिम में मील का पत्थर साबित होगा। एक सवाल के जवाब में वे बोले कि किसानों के संग, मोदी सरकार है हरदम। मेघवाल ने कहा कि सरकार किसानों की हर समस्या के समाधान के लिये कृत संकल्पित है, बातचीत और संवाद के रास्ते खुल है और इसके सार्थक परिणाम भी आ रहे है। देश के करोड़ों छोटे और मझहोले किसानों को लाभ होगा और देश के किसान आजाद और आत्म निर्भर बनेंगे। इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, गुमानसिंह राजपुरोहित, अशोक प्रजापत, मनीष आचार्य सहित अनेक पार्टी नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पहले बीकानेर प्रवास के दौरान आज नगर निगम द्वारा स्वच्छ बीकानेर की मुहिम में जुड़े हुए सफाईकर्मियों से संवाद किया और कहा कि बीकानेर शहर को साफ़ सुथरा बनाने में आपकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।

Popular posts