बीकानेर में अशोक गहलोत से 1 लाख रुपए की रिश्वत ली, बिजली कंपनी का फील्ड इंजीनियर और एक अन्य गिरफ्तार





बीकानेर, 07 जनवरी (सीके न्यूज)। राजस्थान के बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को बीकानेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली कंपनी के फील्ड इंजीनियर और एक दलाल को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि परिवादी अशोक गहलोत पुत्र द्वारकाप्रसाद गहलोत निवासी छबीली घाटी के नीचे ने 2 जनवरी को एसीबी में शिकायत की कि उसके व्यवसायिक परिसर से सम्बन्धित सतर्कता जांच प्रतिवेदन की राशि कम करवाकर परिवादी से उसके एवज में रिवार्ड के रुप में 1 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गयी। शिकायत के सत्यापन के बाद आज एसीबी ने कार्रवाई के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत राशि प्राप्तकरने के स्थान खादी मंदिर के सामने, इंडस्ट्रियल एरिया, रानीबाजार में परिवादी से आरोपी बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड [बीकेईएसएल] के फील्ड इंजीनियर नारायण पुत्र बाबूलाल निवासी दम्माणी चौक ने 1 लाख रुपए की रिश्वत प्राप्त कर एक अन्य सह आरोपी बारहगुवाड़ निवासी कन्हैयालाल पुत्र बद्रीप्रसाद सीपीए मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक शाखा कोटगेट कन्हैयालाल को दिलवा दिए। मौके से कन्हैयालाल की जेब से यह राशि बरामद की गयी। पूनिया ने बताया कि ट्रेपकर्ता अधिकारी पुलिस निरीक्षक एसीबी मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक अनिल शर्मा, मंगतूराम, नरेंद्र सैनी, हैड कांस्टेबल राजेश कुमार, गिरधारीदान, अनिल कुमार, प्रेमाराम, हरिराम, कानाराम, सहदेव, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह शामिल रहे।