बीकानेर, 14 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय पर सोमवार को एक ऐसा शख्स आया जिसमें देशभक्ति का अनोखा व अनूठा जज्बा है। पूरे देशभर के शहीदों के घर व शहीद स्मारकों से वे मिट्टी एकत्रित कर रहे हैं और उसी मिट्टी से वे जम्मू कश्मीर के पूलवामा में शहीद स्मारक पर बनाने के साथ-साथ भारत का नक्शा भी बनाएंगे। बेंगलुरु निवासी उस शख्स का नाम है उमेश गोपीनाथ जो संगीत टीचर है। बीते वर्ष महीने अप्रेल-2019 में निजी वाहन से अपने मिशन पर निकले और आज बीकानेर पहुंचे। इस दौरान जाधव ने बताया कि अब तक वे 75 हजार किलोमीटर से भी अधिक यात्रा कर चुके हैं और 108 से ज्यादा शहीदों के घर पहुंचकर मिट्टी एकत्रित कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि जहां-जहां भी वे पहुंचे है वहां शहीद के परिवार द्वारा अपने हाथों से घर की मिट्टी उन्हें मिल रही है साथ ही वे शहीद स्मारक से भी मिट्टी एकत्रित कर रहे हैं। बीकानेर में भी वे शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी, के.के.मजूमदार और मेजर जेम्स थॉमस के घर व स्मारक स्थल पर पहुंचकर उन्होंने मिट्टी एकत्रित की है।
बीकानेर में शहीदों के घर से एकत्रित की मिट्टी : बेंगलुरु निवासी उमेश गोपीनाथ शहीद स्मारक बनाने के साथ-साथ बनाएंगे भारत का नक्शा